कुल्लूः जिला कुल्लू के मुख्यालय के लोअर ढालपुर बाजार में पुलिस की एसआईयू ने एक निजी स्नूकर सेंटर (खेल केंद्र) में छापा मारकर दो संचालकों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस सेंटर में तीन युवकों से करीब 39 ग्राम चरस बरामद की गई है.
इसके साथ ही सेंटर से एक सिरिंज, 2470 रुपये की नकदी, बीड़ी-सिगरेट और लाइटर भी बरामद किए हैं. पुलिस ने स्कूलों से बंक मारकर इस सेंटर में पहुंचे 55 छात्रों को पुलिस ने कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया है.
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को एसआईयू की एक टीम गुप्त सूचना के आधार पर एक स्नूकर में छापा मारने के लिए पहुंची. पुलिस ने तलाशी करते हुए तीन युवकों से 39 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने छापा मारा तो तीन युवाओं के कब्जे से चरस मिली है.
पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. स्नूकर में 55 स्कूली छात्र थे. गहन पूछताछ कर सख्त चेतावनी देकर उन्हें परिजनों के हवाले किया गया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पकड़े गए 34 छात्र नाबालिग और अन्य बालिग थे.
ये भी पढ़ें- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला, मायका पक्ष ने ससुरालियों के 'दरवाजे' पर जलाया शव