कुल्लू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन किया. वहीं, पीएम मोदी ने अटल टनल से बुजुर्गों से भरी एचआरटीसी की बस को रवाना किया. पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के सखा स्व. टशी दावा उर्फ अर्जुन गोपाल के बेटे रामदेव कपूर ने इस पल को शानदार करार दिया.
रामदेव कपूर लाहौल-स्पीति के अन्य 13 बुजुर्गों के साथ अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के बाद पहली बस में बैठकर टनल के नॉर्थ पोर्टल से साउथ पोर्टल का सफर तय किया. सभी 14 वरिष्ठ नागरिक पारंपरिक लाहौली वेशभूषा में समारोह में सम्मिलित होंगे. उद्घाटन के बाद वह टनल से होकर बस में सफर करने वाले पहले यात्री हैं. यही नहीं, इनके साथ-साथ 13 और यात्री भी बस में सवार रहे जो वरिष्ठ नागरिक हैं.
इनमें कुछ वे वरिष्ठ नागरिक हैं, जिनके परिवार का या उनका टनल को धरातल तक पहुंचाने में कुछ न कुछ योगदान रहा है. इनमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के मित्र स्व. टशी दावा उर्फ अर्जुन गोपाल के पुत्र रामदेव कपूर भी शामिल हैं, जो जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति से संबंध रखते हैं. इनके साथ ही एक और वरिष्ठ नागरिक अभय चंद राणा भी शामिल हैं, जो रोहतांग टनल खोलने के लिए स्व. टशी दावा और प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार छेरिंग दोरजे के साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी से मिलने कई बार गए थे, जिनकी मेहनत और सपना आज साकार हुआ.
इस मौके पर बस में सवार सभी 14 बुजुर्गों ने कहा कि लाहौल-स्पीति के लोग सदियों से इस टनल का सपना देख रहे थे. उन्होंने कहा कि आज उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस टनल को जनता को समर्पित करेंगे. इस अवसर पर रामदेव कपूर ने कहा कि अटल टनल का सपना जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति, पांगी भरमौर के लोगों ने देखा था जो अब पूरा हो गया है.