ETV Bharat / city

KULLU: कुल्लू की निरमा से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी - Deputy Commissioner Ashutosh Garg

दुर्गम मलाणा क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन पर पीएम मोदी आशा वर्कर निरमा देवी के साथ अभियान को लेकर चर्चा करेंगे. वहीं, जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के शाशुर गोंपा के लामा नवांग उपासक से भी पीएम मोदी संवाद करेंगे.

kullu latest news, कुल्लू लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 9:33 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 10:38 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के दुर्गम मलाणा क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन पर पीएम मोदी आशा वर्कर निरमा देवी के साथ अभियान को लेकर चर्चा करेंगे. वहीं, जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के शाशुर गोंपा के लामा नवांग उपासक से भी पीएम मोदी संवाद करेंगे.

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर माननीय प्रधानमंत्री का लाइव कार्यक्रम 6 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक होगा. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियों पूर्ण कर ली गई हैं.

इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को लेकर जिला कुल्लू में आठ स्थानों पर डीटीएच सहित एलईडी सक्रीनें स्थापित की की गई हैं. उपायुक्त ने बताया कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री के लाईव कार्यक्रम के लिए अटल सदन के अंदर तथा बाहर, सीरॉक होटल हाथी थान, (आउटडोर), बंजार विधानसभा क्षेत्र में एचपीएसईबीएल हॉल शाड़ाबाई (इंडोर), अंबेडकर भवन बंजार (इंडोर).

kullu latest news, कुल्लू लेटेस्ट न्यूज
पीएम मोदी का ट्वीट (साभार ट्वीटर).

आनी विधानसभा क्षेत्र के तहत राम लीला मैदान निरमंड (आउटडोर), लवी मेला ग्राउंड आनी (आउटडोर) तथा मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शुभम रेस्टोरेंट कटराईं (इंडोर) और ऑडिटोरियम हॉल मॉन्टेनरिंग संस्थान मनाली (इंडोर) में एलईडी सक्रीन डीटीएच सहित स्थापित की गई हैं. जहां लोग प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम को देख सकते हैं.

इन स्थानों पर प्रशासन की ओर से लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है, ताकि प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम को लोग बिना किसी परेशानी के देख सकें. उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि दिल्ली दूरदर्शन और शिमला दूरदर्शन पर भी लोग इस कार्यक्रम को देख सकते हैं. यू-टयूब पर भी विशेष लिंक प्रदान किया गया है जिसके माध्यम से भी लोग प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम को देख सकते हैं.

अन्य सोशल माध्यमों से भी लोग इस कार्यक्रम को देख सकते हैं. यह कार्यक्रम 6 सितम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक प्रसारित होगा. उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे कार्यक्रम के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर अच्छे ढंग से मास्क का प्रयोग करें और कोविड उपयुक्त व्यवहार को ध्यान में रखते हुए उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें

ये भी पढ़ें- देश के विभाजन की गवाह है शिमला की ये इमारत, यहीं तैयार हुआ था आजादी का ड्राफ्ट

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के दुर्गम मलाणा क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन पर पीएम मोदी आशा वर्कर निरमा देवी के साथ अभियान को लेकर चर्चा करेंगे. वहीं, जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के शाशुर गोंपा के लामा नवांग उपासक से भी पीएम मोदी संवाद करेंगे.

उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर माननीय प्रधानमंत्री का लाइव कार्यक्रम 6 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक होगा. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियों पूर्ण कर ली गई हैं.

इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को लेकर जिला कुल्लू में आठ स्थानों पर डीटीएच सहित एलईडी सक्रीनें स्थापित की की गई हैं. उपायुक्त ने बताया कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री के लाईव कार्यक्रम के लिए अटल सदन के अंदर तथा बाहर, सीरॉक होटल हाथी थान, (आउटडोर), बंजार विधानसभा क्षेत्र में एचपीएसईबीएल हॉल शाड़ाबाई (इंडोर), अंबेडकर भवन बंजार (इंडोर).

kullu latest news, कुल्लू लेटेस्ट न्यूज
पीएम मोदी का ट्वीट (साभार ट्वीटर).

आनी विधानसभा क्षेत्र के तहत राम लीला मैदान निरमंड (आउटडोर), लवी मेला ग्राउंड आनी (आउटडोर) तथा मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शुभम रेस्टोरेंट कटराईं (इंडोर) और ऑडिटोरियम हॉल मॉन्टेनरिंग संस्थान मनाली (इंडोर) में एलईडी सक्रीन डीटीएच सहित स्थापित की गई हैं. जहां लोग प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम को देख सकते हैं.

इन स्थानों पर प्रशासन की ओर से लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है, ताकि प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम को लोग बिना किसी परेशानी के देख सकें. उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि दिल्ली दूरदर्शन और शिमला दूरदर्शन पर भी लोग इस कार्यक्रम को देख सकते हैं. यू-टयूब पर भी विशेष लिंक प्रदान किया गया है जिसके माध्यम से भी लोग प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम को देख सकते हैं.

अन्य सोशल माध्यमों से भी लोग इस कार्यक्रम को देख सकते हैं. यह कार्यक्रम 6 सितम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक प्रसारित होगा. उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे कार्यक्रम के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर अच्छे ढंग से मास्क का प्रयोग करें और कोविड उपयुक्त व्यवहार को ध्यान में रखते हुए उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें

ये भी पढ़ें- देश के विभाजन की गवाह है शिमला की ये इमारत, यहीं तैयार हुआ था आजादी का ड्राफ्ट

Last Updated : Sep 5, 2021, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.