कुल्लू: एक तरफ जहां कोरोना से पूरा देश जूझ रहा है. वहीं, प्रदेश में रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है. अनलॉक शुरू होने के बाद भी कई ग्रामीण रूटों पर बसें नहीं चल पा रही हैं, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने कुल्लू कोटाधार बस को शुरू करने की मांग को लेकर आरएम कुल्लू से मुलाकात की. जिला कुल्लू के मुख्यालय खराहल घाटी के ग्राम पंचायत कराड़सु के कोटा धार गांव की बस सेवा कई महीनों से बंद पड़ी हुई है, जिसके चलते लोगों को कुल्लू आने के लिए पैदल या टैक्सियों का सहारा लेना पड़ता है. कुल्लू कोटा धार बस को शुरू करने की मांग को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक से मिला और बस सेवा को जल्द शुरू करने की मांग रखी.
राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष व समाजसेवी गंगा ठाकुर ने कहा कि इस रूट के बंद होने के चलते लोगों को पैदल ही कुल्लू का सफर तय करना पड़ रहा है. वहीं, महिलाओं व बच्चों को खासी परेशानी पेश आ रही है. इस पर निगम प्रबंधन ने तर्क दिया कि गांव में बस के चालक व परिचालक के अगर रहने व खाने पीने की व्यवस्था की जाए तो बस को शुरू किया जा सकता है.
वहीं, इस संबंध में आरएम कुल्लू ने बताया कि गांव में चालक व परिचालक के रहने की व्यवस्था ना होने के चलते बस रूट को बंद किया गया था. अब इसे दोबारा शुरू कर दिया गया है. गौर रहे कि खराहल घाटी के साथ लगते कोटाधार गांव से रोजाना कुल्लू के लिए दर्जनों लोग आते हैं लेकिन बस सेवा बंद होने के चलते उन्हें टैक्सियों में महंगा किराया खर्च करना पड़ रहा था.
ये भी पढ़ें: कृषि विभाग की टीम फॉल आर्मी वर्म कीट का पता लगाने बजौरा पहुंची, किसानों को दी ये सलाह