कुल्लू: जिला में पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ एक नेपाली को गिरफ्तार किया है. यह नेपाली वर्तमान में पार्वती घाटी के तहत आने वाले कालगा गांव में रह रहा था. पुलिस ने सोमवार को नेपाली को डेढ़ किलो चरस के साथ दबोचा. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण पुलिस चौकी की एक टीम शांगना पुल के पास गश्त पर थी. इस दौरान नरेश निवासी नेपाल को तलाशी के लिए रोका गया. पुलिस को देखकर नेपाली घबरा गया. इसके बाद पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने शक के आधार पर नेपाली की तलाशी ली तो उसके पास से डेढ़ किलो चरस की खेप बरामद हुई.
वहीं, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ नेपाली को पकड़ा है. उन्होंने कहा कि आरोपी से कड़ी पूछताछ चल रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरेपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः बढ़ाना पंचायत का नाम बदलकर कलाथा बढ़ाना करने पर हंगामा, ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
ये भी पढ़ेंः मंडी को टीबी मुक्त बनाने के लिए पंचायत स्तर पर बनेंगी 'टीबी फोरम': जतिन लाल