कुल्लू: लगघाटी में आज सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो (road accident in Kullu) गई. इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति का इलाज कुल्लू अस्पताल में किया जा रहा है और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
कार के परखच्चे उड़ गए: मिली जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू की लग घाटी के डुघीलग में मंगलवार सुबह कार दुर्घटनाग्रस्त हुई. कार लगवैली से कुल्लू की ओर आ रही थी. जैसे ही कार डुघीलग के पास पहुंची तो कार चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से करीब 400 फीट खाई में जा गिरी. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए.
मृतक की नहीं हुई पहचान: घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्र हुए और इसकी सूचना पुलिस व 108 एंबुलेंस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से घायल को सड़क मार्ग तक पहुंचाया, घायल व्यक्ति का नाम सुदंर सिंह बताया गया ,जबकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कुल्लू अस्पताल में करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :रामपुर में दो वाहनों में टक्कर, तीन की मौत, एक घायल