ETV Bharat / city

कुल्ल में सड़क से लुढ़की कार, 1 की मौत 3 घायल

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 10:10 PM IST

कुल्लू के पीज सड़क पर एक कार हादसे में एक लड़की की मौत हो गई है. वहीं, कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज कुल्लू अस्पताल में जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

car accident in kullu
car accident in kullu

कुल्लूः जिला कुल्लू के पीज सड़क मार्ग पर सोमवार शाम एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. इससे कार में सवार एक लड़की की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. तीनों घायलों का इलाज कुल्लू अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीज सड़क मार्ग पर गौर नाला के पास एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. इस कार में दो लड़कियां और दो लड़के सवार थे. चारों को दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं. हादसे की जानकीर लगते ही स्थानीय लोग हादसे की जगह पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान एक लड़की ने दम तोड़ दिया है.

तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जिनका डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है. सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्होंने मामले दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल में रखा गया है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में एक लड़की की मौत हुई है जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं. पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं- गाड़ी से टक्कर मारकर युवक की हत्या, मां-पत्नी समेत जेल पहुंचा आरोपी

ये भी पढे़ं- शिमला में पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए पुलिस करेगी जागरूक, टीम गठित

कुल्लूः जिला कुल्लू के पीज सड़क मार्ग पर सोमवार शाम एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. इससे कार में सवार एक लड़की की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. तीनों घायलों का इलाज कुल्लू अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीज सड़क मार्ग पर गौर नाला के पास एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. इस कार में दो लड़कियां और दो लड़के सवार थे. चारों को दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं. हादसे की जानकीर लगते ही स्थानीय लोग हादसे की जगह पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान एक लड़की ने दम तोड़ दिया है.

तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जिनका डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है. सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्होंने मामले दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल में रखा गया है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में एक लड़की की मौत हुई है जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं. पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं- गाड़ी से टक्कर मारकर युवक की हत्या, मां-पत्नी समेत जेल पहुंचा आरोपी

ये भी पढे़ं- शिमला में पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए पुलिस करेगी जागरूक, टीम गठित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.