कुल्लू: जिला पुलिस ने 'भांग उखाड़ो अभियान' तहत 8 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी 10 बीघा जमीन पर अवैध रूप से चरस की खेती कर रहे थे.
जिले के दूरदराज क्षेत्रों में अभी भी सैकड़ों बीघा भूमि ऐसी है जहां चरस की खेती की जाती है. इस 8 प्रकरणों में से तीन मामले बंजार थाना में दर्ज किए गए हैं, जबकि 4 प्रकरण कुल्लू थाना क्षेत्र और 1 सैंज थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस ने इन 8 मामलों में राजस्व विभाग से डिमार्केशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पत्राचार शुरू किया है. जिससे 8 मामलों से जुड़े लोगों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
कुल्लू पुलिस के इन 8 प्रकरणों को दर्ज करने के बाद पूरे जिले में नशा तस्करी से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है. साथ ही चरस-गांजे की अवैध खेती करने वालों में भी अफरा-तफरी की स्थिति है.
एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि जिले में पुलिस का भांग उखाड़ो अभियान 1 माह से चल रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में जो भी चरस की खेती कर रहे हैं उनकी सूची तैयार करवाई जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है. साथ ही बताया कि अब तक चरस उखाड़ो अभियान के तहत लगभग 6000 बीघा भूमि पर चरस की खेती नष्ट की जा चुकी है.