ETV Bharat / city

मनाली मॉल रोड पर काष्ठकुणी शैली में होगा भवनों का सौंदर्यीकरण - मनाली का मॉल रोड न्यूज

कुल्लू के उपमंडल मनाली के मॉल रोड का सौंदर्यीकरण नगर परिषद मनाली करने जा रही है. मॉल रोड का कायाकल्प राजस्थान की राजधानी और पिंक सिटी जयपुर की तरह किया जाएगा.

manali mall road
मनाली का मॉल रोड
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 2:18 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली हमेशा पर्यटकों की पंसदीदा जगहों में से एक है और यही कारण है कि हर साल लाखों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक इसका दीदार करने के लिए पहुंचते हैं. मनाली के मॉल रोड का सौंदर्यीकरण राजस्थान की राजधानी और पिंक सिटी जयपुर की तरह किया जाएगा.

नगर परिषद अध्यक्षा नीना ने बताया कि जल्द की मनाली के मॉल रोड का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिसके लिए स्थानीय लोगों को पैसे भी नहीं देने होंगे. उन्होंने बताया कि मनाली के मॉल रोड पर बने सभी भवनों को इस प्रोजेक्ट के तहत काष्ठकुणी शैली में बनाया जाएगा और पर्यटन विभाग एशियन डेवलपमेंट बैंक की मदद भी ली जाएगी.

वीडियो

ये भी पढ़ें: स्कूलों में अप्रैल तक नहीं होगा कोई भी कार्यक्रम, शिक्षा विभाग ने इस वजह से लिया फैसला

नीना ने बताया कि पर्यटन विभाग एडीवी की सहायता से भवनों को आकर्षित बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसलिए लिए मॉल रोड और कुल्लू के लोअर ढालपुर को चिन्हित किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर मॉल रोड के सभी मकान मालिक जल्द एनओसी नगर परिषद को देते हैं तो इस योजना का लाभ मनाली के लोगों को भी मिलेगा.

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली हमेशा पर्यटकों की पंसदीदा जगहों में से एक है और यही कारण है कि हर साल लाखों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक इसका दीदार करने के लिए पहुंचते हैं. मनाली के मॉल रोड का सौंदर्यीकरण राजस्थान की राजधानी और पिंक सिटी जयपुर की तरह किया जाएगा.

नगर परिषद अध्यक्षा नीना ने बताया कि जल्द की मनाली के मॉल रोड का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिसके लिए स्थानीय लोगों को पैसे भी नहीं देने होंगे. उन्होंने बताया कि मनाली के मॉल रोड पर बने सभी भवनों को इस प्रोजेक्ट के तहत काष्ठकुणी शैली में बनाया जाएगा और पर्यटन विभाग एशियन डेवलपमेंट बैंक की मदद भी ली जाएगी.

वीडियो

ये भी पढ़ें: स्कूलों में अप्रैल तक नहीं होगा कोई भी कार्यक्रम, शिक्षा विभाग ने इस वजह से लिया फैसला

नीना ने बताया कि पर्यटन विभाग एडीवी की सहायता से भवनों को आकर्षित बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसलिए लिए मॉल रोड और कुल्लू के लोअर ढालपुर को चिन्हित किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर मॉल रोड के सभी मकान मालिक जल्द एनओसी नगर परिषद को देते हैं तो इस योजना का लाभ मनाली के लोगों को भी मिलेगा.

Intro:लौकेशन मनाली

पर्यटन नगरी मनाली के मॉल रोड़ का होगा सौंदर्यकरण ।
मनाली के मॉल रोड़ के सभी भवनों को काष्ठकुनी शैली में किया जाएगा तैयार ।
पिंकि सिटी जयपुर की तरह नजर आयेगी पर्यटन पगरी मनाली ।Body:
एंकर:- पर्यटन नगरी मनाली हमेशा से ही पर्यटकों की पंसदीदा जगहों में से एक है । हर साल लाखों की संख्या में देश विदेश से पर्यटक इसके दीदार के लिए मनाली पंहुचते हैं । किन्तु अब कुछ समय बाद मनाली का रंग रूप बदलने वाला है । जिसके बाद अब पर्यटन नगरी मनाली का मॉल रोड़ एक नये रूप में नजर आयेगा । जिसके लिए नगर परिषद मनाली ने अपनी कमर भी कस ली है। मनाली के मॉल रोड़ का सौदर्यकरण होने के बाद मनाली का मॉल रोड़ जयपुर की पिंक सीटी की तरह एक रूप में नजर आयेगा और इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि इसके कायाकल्प के लिए लोगों को अपनी जेबों से पैसे भी नही देने पड़ेगे। इसके बारे में जानकारी देते हुए मनाली नगर परिषद की अध्यक्ष नीना ने बताया कि जल्द की मनाली के मॉल रोड़ का सौंदर्यकरण किया जायेगा जिसके बाद मनाली का मॉल रोड़ जयपुर की तरह एक ही रूप में नजर आयेगा । नीना ने बताया कि मनाली के मॉल रोड़ पर बने सभी वहनों को इस प्रौजेक्ट के अर्न्तगत काष्ठकुनी शैली में बनाया जाएगा और पर्यटन विभाग एशियन डेवलपमेंट बैंक की मदद से इसका सौदर्यकरण किया जाएगा । उन्होने कहा कि पर्यटन विभाग एडीवी की सहायता से भवनों को और आकर्षित बनाने की योजना पर कार्य कर रहा है। इसके लिए मनाली के मॉल रोड़ व कुल्लू के लोअर ढालपुर को चुना गया है। नीना ने बताया कि अगर मनाली मॉल रोड़ के सभी मकान मालिक जल्द एनओसी नगर परिषद को देते हैं तो इस योजना का लाभ मनाली को मिलेगा ।

बाइट:-नीना,अध्यक्ष नगर परिषद मनाली ।

रिपोर्ट :- शर्मा ,मनाली

9418711004 ,Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.