ETV Bharat / city

महादेव के जयकारों से गूंजी पर्यटन नगरी मनाली, भक्तों ने लिया शिव का आशीष

कुल्लू के उपमंडल मनाली में महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. पर्यटन नगरी के सियाली महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरु हो गया था और पूरा शहर महादेव के जयकारों से गूंज रहा है.

author img

By

Published : Feb 21, 2020, 4:30 PM IST

mahashivratri celebrated in manali
भगवान शिव की पूजा करती महिलाएं

मनाली: महाशिवरात्रि का त्यौहार शुक्रवार को पूरे देश में बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के उपमंडल मनाली में स्थित सियाली महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरु हो गया था और पूरा शहर महादेव के जयकारों से गूंज रहा है.

mahashivratri celebrated in manali
सियाली महादेव मंदिर
mahashivratri celebrated in manali
भगवान शिव की पिंडी

बता दें कि घाटी के मंदिरों में सुबह से ही पर्यटक और स्थानीय लोगों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. भक्त देवालयों में पंहुच कर भगवान शिव को जल, बेलपत्र और फल चढ़ा रहे हैं और भगवान शिव से आशीर्वाद ले रहे हैं.

mahashivratri celebrated in manali
भगवान शिव का अभिषेक करती महिला भक्त

ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि विशेष: जानिए भागवान शिव के दस नाम और उनके अर्थ

पर्यटन नगरी मनाली में शिवरात्री को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. देवालयों में उमड़ रही भक्तों की भीड़ से पूरी घाटी भक्ति के रस में डूब गई हैं.

mahashivratri celebrated in manali
नंदी की पूजा करते भक्त

सुमन शर्मा ने बताया कि सियाली महादेव मंदिर घाटी के प्रमुख मंदिरों में से एक हैं और हर साल भारी संख्या में शिवरात्री के मौके पर यहां आते हैं. उन्होंने बताया कि भगवान शिव को जल,बेलपत्र और फल चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया.

वीडियो

मनाली: महाशिवरात्रि का त्यौहार शुक्रवार को पूरे देश में बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के उपमंडल मनाली में स्थित सियाली महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरु हो गया था और पूरा शहर महादेव के जयकारों से गूंज रहा है.

mahashivratri celebrated in manali
सियाली महादेव मंदिर
mahashivratri celebrated in manali
भगवान शिव की पिंडी

बता दें कि घाटी के मंदिरों में सुबह से ही पर्यटक और स्थानीय लोगों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. भक्त देवालयों में पंहुच कर भगवान शिव को जल, बेलपत्र और फल चढ़ा रहे हैं और भगवान शिव से आशीर्वाद ले रहे हैं.

mahashivratri celebrated in manali
भगवान शिव का अभिषेक करती महिला भक्त

ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि विशेष: जानिए भागवान शिव के दस नाम और उनके अर्थ

पर्यटन नगरी मनाली में शिवरात्री को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. देवालयों में उमड़ रही भक्तों की भीड़ से पूरी घाटी भक्ति के रस में डूब गई हैं.

mahashivratri celebrated in manali
नंदी की पूजा करते भक्त

सुमन शर्मा ने बताया कि सियाली महादेव मंदिर घाटी के प्रमुख मंदिरों में से एक हैं और हर साल भारी संख्या में शिवरात्री के मौके पर यहां आते हैं. उन्होंने बताया कि भगवान शिव को जल,बेलपत्र और फल चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया.

वीडियो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.