ETV Bharat / city

तेंदुए का आतंक... दिन-दहाड़े 8 मवेशी निगले, घरों में कैद हुए लोग - गांव में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है

बिहारी लाल के बेटे पुरषोत्तम शर्मा ने बताया कि उनके मवेशी घर के समीप खेतों में घास चर रहे थे. अचानक तेंदुओं ने हमला कर दिया और छह भेड़ों सहित आठ मवेशी मार डाले. उन्होंने बताया कि सभी भेड़ों को मार कर तेंदुआ कहीं छुप गया है.

author img

By

Published : Oct 10, 2019, 9:35 AM IST

कुल्लू: बंजार उपमंडल की चकुरठा ग्राम पंचायत के दलयाड़ा और फगवाना गांव में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. पिछले कई महीनों से यहां पूरे क्षेत्र में दो तेंदुए वेखौफ होकर घूम रहे हैं और पालतू मवेशियों को निशाना बना रहे हैं.

तेंदुए कई पालतू कुत्तों को भी निशाना बना चुके हैं. अब यह तेंदुए दिन को भी चरागाहों में आतंक मचाने लगे हैं और आठ मवेशियों को अपना शिकार बना चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुओं ने दलयाड़ा गांव के बिहारी लाल की छह भेड़ों, एक बैल व एक गाय को एक दिन में ही मार गिराया.

बिहारी लाल के बेटे पुरषोत्तम शर्मा ने बताया कि उनके मवेशी घर के समीप खेतों में घास चर रहे थे. अचानक तेंदुओं ने हमला कर दिया और छह भेड़ों सहित आठ मवेशी मार डाले. उन्होंने बताया कि सभी भेड़ों को मार कर तेंदुआ कहीं छुप गया है. उन्होंने बताया कि यह घटना फगवाना मिडल स्कूल के समीप घटी जहां करीब 250 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

समय रहते तेंदुओं का पिंजरे में कैद नहीं किया गया तो ये स्कूल में भी हमला कर सकते हैं और बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.उधर ग्रामीणों ने बताया कि इन तेंदुओं ने इलकों में आतंक मचा रखा है और पूरे क्षेत्र में बेखौर घूम रहे हैं. लोगों में दहशत का माहौल है.

लोगों का कहना है कि रात में गांव से दूसरी जगह आना-जाना मुश्किल हो गया है, जबकि बच्चे भी खेलने-कूदने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. बच्चों को स्कूल भी अकेले भेजने से डर लग रहा है. लोगों ने विभाग व प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र इन तेंदुओं को पकड़ा जाए.

कुल्लू: बंजार उपमंडल की चकुरठा ग्राम पंचायत के दलयाड़ा और फगवाना गांव में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. पिछले कई महीनों से यहां पूरे क्षेत्र में दो तेंदुए वेखौफ होकर घूम रहे हैं और पालतू मवेशियों को निशाना बना रहे हैं.

तेंदुए कई पालतू कुत्तों को भी निशाना बना चुके हैं. अब यह तेंदुए दिन को भी चरागाहों में आतंक मचाने लगे हैं और आठ मवेशियों को अपना शिकार बना चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुओं ने दलयाड़ा गांव के बिहारी लाल की छह भेड़ों, एक बैल व एक गाय को एक दिन में ही मार गिराया.

बिहारी लाल के बेटे पुरषोत्तम शर्मा ने बताया कि उनके मवेशी घर के समीप खेतों में घास चर रहे थे. अचानक तेंदुओं ने हमला कर दिया और छह भेड़ों सहित आठ मवेशी मार डाले. उन्होंने बताया कि सभी भेड़ों को मार कर तेंदुआ कहीं छुप गया है. उन्होंने बताया कि यह घटना फगवाना मिडल स्कूल के समीप घटी जहां करीब 250 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

समय रहते तेंदुओं का पिंजरे में कैद नहीं किया गया तो ये स्कूल में भी हमला कर सकते हैं और बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.उधर ग्रामीणों ने बताया कि इन तेंदुओं ने इलकों में आतंक मचा रखा है और पूरे क्षेत्र में बेखौर घूम रहे हैं. लोगों में दहशत का माहौल है.

लोगों का कहना है कि रात में गांव से दूसरी जगह आना-जाना मुश्किल हो गया है, जबकि बच्चे भी खेलने-कूदने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. बच्चों को स्कूल भी अकेले भेजने से डर लग रहा है. लोगों ने विभाग व प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र इन तेंदुओं को पकड़ा जाए.

Intro:दलयाड़ा में तेंदुए का आतंक 8 मवेशी निगले
-विभाग लापरवाह क्षेत्र में हड़कंप का माहौलBody:
कुल्लू। उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत चकुरठा के गांव दलयाड़ा व फगवाना में
तेंदुए ने आतंक मचा रखा है। पिछले कई महीनों से यहां पूरे क्षेत्र में दो
तेंदुए वेखोफ घूम रहे हैं और लोगों के मवेशियों को ग्रास बना रहे हैं। रात को
लोगों के घरों में घुसकर पालतू कुतों को नबाला बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में
अब यह तेंदुए दिन को भी चरागाहों में तवाही मचाने लगे हैं और आठ मवेशियों को
अपना शिकार बनाया है। ग्रामीणों ने बताया कि दलयाड़ा गांव के विहारी लाल की छह
भेड़ों, एक बैल व एक गाय को एक दिन में ही मार गिराया। विहारी लाल के बेटे
पुरषोत्तम शर्मा ने बताया कि उनके मवेशी घर के समीप खेतों में घास चर रहे थे
कि अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया और छह भेड़ों सहित आठ मवेशी मार डाले।
उन्होंने बताया कि सभी भेड़ों को मार कर तेंदुआ कहीं छुप गया है जबकि गाय व बैल
के शवों को वही खेत में ही छोड़ गए। उन्होंने बताया कि यह घटना फगवाना मिडल
स्कूल के समीप घटी जहां करीब 250 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यदि शीघ्र
समाधान नहीं किया तो यह तेंदुए स्कूल में भी हमला कर सकते हैं और बड़ी घटना को
अंजाम दे सकते हैं। उधर ग्रामीणों ने बताया कि इन तेंदुओं ने क्षेत्र में आतंक
मचा रखा है और पूरे क्षेत्र में वेकोफ घूम रहे हैं। जिस कारण क्षेत्र में खोफ
का माहौल है। रात को तो एक गांव से दूसरे गांव जाना मुश्किल हो गया है जबकि
बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकाला जा रहा है। यही नहीं बच्चों को स्कूल भी
अकेले भेजने से भय हो रहा है। Conclusion:इससे पहले क्षेत्र में यह तेंदुए करीब दो दर्जन
कुतों को अपना ग्रास बना चुके हैं। लोगों ने विभाग व प्रशासन से मांग की है कि
शीघ्र इन तेंदुओं को पकड़ा जाए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.