ETV Bharat / city

लारजी-सैंज-मणिकर्ण सड़क बहाल, भूस्खलन के चलते ठप थी आवाजाही

कुल्लू में देर रात से यातायात के लिए बंद पड़े लारजी-सैज व भुंतर-मणिकर्ण सड़क मार्ग विभाग की ओर से शुरु कर दिया गया है. दोनों मार्गों पर लैंडस्लाइडिंग का खतरा अब भी बना हुआ है, जिसके चलते यहां से वाहनों की आवाजाही के लिए प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की है.

Kullu larji road open
Kullu larji road open
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 3:26 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू में लारजी-सैज व भुंतर-मणिकर्ण सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बंजार उपमंडल के लारजी सैंज मार्ग पर पागल नाला के पास देर रात भूस्खलन के चलते यातायात ठप हो गया था, जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ दर्जनों वाहन रात भर फंसे रहे.

गुरुवार सुबह लोक निर्माण विभाग ने सड़क मार्ग को बहाल कर दिया. जिसके बाद यहां फंसे वाहनों की आवाजाही फिर शुरु हो गई. दूसरी ओर भुंतर-मणिकर्ण मार्ग भी रात से सारणी के पास मलबा आने के कारण यातायात के लिए बंद पड़ गया था. इसे भी कड़ी मशक्कत के बाद सुबह यातायात के लिए शुरु कर दिया गया.

वीडियो.

हालांकि दोनों मार्गों पर लैंडस्लाइडिंग का खतरा अब भी बना हुआ है, जिसके चलते यहां से वाहनों की आवाजाही में भी खतरा बना हुआ है. वहीं, प्रशासन और लोक निर्माण विभाग का कहना है कि मौके पर मशीनरी तैनात की गई है. प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि मौसम साफ होने के बाद भी भूस्खलन होने का अंदेशा बना हुआ है. ऐसे में वाहन चालक सफर के दौरान सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें- स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, 1.340 किलोग्राम चरस समेत दो गिरफ्तार

कुल्लूः जिला कुल्लू में लारजी-सैज व भुंतर-मणिकर्ण सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बंजार उपमंडल के लारजी सैंज मार्ग पर पागल नाला के पास देर रात भूस्खलन के चलते यातायात ठप हो गया था, जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ दर्जनों वाहन रात भर फंसे रहे.

गुरुवार सुबह लोक निर्माण विभाग ने सड़क मार्ग को बहाल कर दिया. जिसके बाद यहां फंसे वाहनों की आवाजाही फिर शुरु हो गई. दूसरी ओर भुंतर-मणिकर्ण मार्ग भी रात से सारणी के पास मलबा आने के कारण यातायात के लिए बंद पड़ गया था. इसे भी कड़ी मशक्कत के बाद सुबह यातायात के लिए शुरु कर दिया गया.

वीडियो.

हालांकि दोनों मार्गों पर लैंडस्लाइडिंग का खतरा अब भी बना हुआ है, जिसके चलते यहां से वाहनों की आवाजाही में भी खतरा बना हुआ है. वहीं, प्रशासन और लोक निर्माण विभाग का कहना है कि मौके पर मशीनरी तैनात की गई है. प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि मौसम साफ होने के बाद भी भूस्खलन होने का अंदेशा बना हुआ है. ऐसे में वाहन चालक सफर के दौरान सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें- स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, 1.340 किलोग्राम चरस समेत दो गिरफ्तार

Intro:लारजी सैंज व मणिकर्ण सड़क वाहनों के लिए बहाल
भूस्खलन के चलते बन्द थी वाहनों की आवाजाहीBody:




जिला कुल्लू में देर रात से यातायात के लिए बंद पड़े लारजी सैज और भुंतर मणिकर्ण सड़क मार्ग को बहाल कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बंजार उपमंडल के लारजी सैंज मार्ग में देर रात पागल नाला के पास भारी मलबा आने के कारण यातायात के लिए बंद हो गया था, जिसके चलते यहां मार्ग के दोनों तरफ दर्जनों वाहन रात भर फंसे रहे। सुबह के समय लोक निर्माण विभाग ने मार्ग को बहाल कर दिया था। जिसके चलते यहां फंसे वाहनों को घटनास्थल से आर पार किया गया। वही, दूसरी तरफ भुंतर मणिकर्ण मार्ग भी रात से सारणी के पास मलबा आने के कारण यातायात के लिए बंद पड़ गया था। इसे भी कड़ी मशक्कत के बाद सुबह यातायात के लिए बहाल कर दिया है।
Conclusion:

हालांकि यहां बार-बार लैंडस्लाइडिंग जारी है, जिसके चलते यहां से वाहनों की आवाजाही खतरे से खाली नहीं है। मगर प्रशासन और विभाग ने यहां मशीनरी तैनात की हुई है। वही, प्रशासन ने लोगो से आग्रह किया है कि मौसम साफ होने के बाद भी भूस्खलन होने का अंदेशा बना हुआ है जिसके चलते वाहन चालक सफर के दौरान एहतियात बरतें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.