कुल्लूः जिला कुल्लू में लारजी-सैज व भुंतर-मणिकर्ण सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बंजार उपमंडल के लारजी सैंज मार्ग पर पागल नाला के पास देर रात भूस्खलन के चलते यातायात ठप हो गया था, जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ दर्जनों वाहन रात भर फंसे रहे.
गुरुवार सुबह लोक निर्माण विभाग ने सड़क मार्ग को बहाल कर दिया. जिसके बाद यहां फंसे वाहनों की आवाजाही फिर शुरु हो गई. दूसरी ओर भुंतर-मणिकर्ण मार्ग भी रात से सारणी के पास मलबा आने के कारण यातायात के लिए बंद पड़ गया था. इसे भी कड़ी मशक्कत के बाद सुबह यातायात के लिए शुरु कर दिया गया.
हालांकि दोनों मार्गों पर लैंडस्लाइडिंग का खतरा अब भी बना हुआ है, जिसके चलते यहां से वाहनों की आवाजाही में भी खतरा बना हुआ है. वहीं, प्रशासन और लोक निर्माण विभाग का कहना है कि मौके पर मशीनरी तैनात की गई है. प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि मौसम साफ होने के बाद भी भूस्खलन होने का अंदेशा बना हुआ है. ऐसे में वाहन चालक सफर के दौरान सावधानी बरतें.
ये भी पढ़ें- स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, 1.340 किलोग्राम चरस समेत दो गिरफ्तार