ETV Bharat / city

किन्नौर में भूस्खलन, राष्ट्रीय राजमार्ग - 5 पर आवाजाही बंद - किन्नौर में बारिश

हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के भावा नगर के पास लैंडस्लाइड हो गया (Landslide in Kinnaur) है. लैंडस्लाइड इतना भयंकर था कि इससे राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पूरी तरह से ठप हो गया (Kinnaur NH 5 blocked) है और वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Landslide in Kinnaur
किन्नौर के भावा नगर के समीप लैंडस्लाइड
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 10:56 AM IST

Updated : Aug 8, 2022, 12:04 PM IST

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश कहर बनकर बरस रही है. रोज भूस्खलन (landslide in himachal) से मकान ढहने, डंगा गिरने सहित बादल फटने के मामले सामने आ रहे (weather of himachal) हैं. अब भारी बारिश के चलते जिला किन्नौर के भावा नगर के पास लैंडस्लाइड हो गया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पूरी तरह से बंद हो गया (Landslide in Kinnaur) है.

आवाजाही पूरी तरह ठप : प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक हुए इस लैंडस्लाइड में किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन सड़क मार्ग बंद होने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई (Kinnaur NH 5 blocked) है. जिससे वाहन चालकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि जिले में इन दिनों बारिश के चलते पहाड़ियों से भूस्खलन, चट्टानों के खिसकने का सिलसिला लगातार जारी है और भावा नगर के समीप आज भयंकर भूस्खलन देखने को मिला.

किन्नौर में भूस्खलन

सफर नहीं करने की सलाह : भावा नगर के पास लैंडस्लाइड (Landslide Near bhawa nagar) होने के बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण ने सड़क से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि सड़क को बहाल करने में समय लग सकता है, क्योंकि पहाड़ से अभी भी पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है. ऐसे में सड़क से मलबा हटाते हुए मजदूरों व मशीनों को दिक्कतें पेश आ रही हैं. प्रशासन की ओर से फिलहाल पर्यटकों व स्थानीय लोगों को मौसम के साफ होने तक सफर न करने का आग्रह किया गया है.

ये भी पढ़ें: landslide in shimla : टुटू की बंगाला कॉलोनी में लोग बेघर हुए

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश कहर बनकर बरस रही है. रोज भूस्खलन (landslide in himachal) से मकान ढहने, डंगा गिरने सहित बादल फटने के मामले सामने आ रहे (weather of himachal) हैं. अब भारी बारिश के चलते जिला किन्नौर के भावा नगर के पास लैंडस्लाइड हो गया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पूरी तरह से बंद हो गया (Landslide in Kinnaur) है.

आवाजाही पूरी तरह ठप : प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक हुए इस लैंडस्लाइड में किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन सड़क मार्ग बंद होने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई (Kinnaur NH 5 blocked) है. जिससे वाहन चालकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि जिले में इन दिनों बारिश के चलते पहाड़ियों से भूस्खलन, चट्टानों के खिसकने का सिलसिला लगातार जारी है और भावा नगर के समीप आज भयंकर भूस्खलन देखने को मिला.

किन्नौर में भूस्खलन

सफर नहीं करने की सलाह : भावा नगर के पास लैंडस्लाइड (Landslide Near bhawa nagar) होने के बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण ने सड़क से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि सड़क को बहाल करने में समय लग सकता है, क्योंकि पहाड़ से अभी भी पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है. ऐसे में सड़क से मलबा हटाते हुए मजदूरों व मशीनों को दिक्कतें पेश आ रही हैं. प्रशासन की ओर से फिलहाल पर्यटकों व स्थानीय लोगों को मौसम के साफ होने तक सफर न करने का आग्रह किया गया है.

ये भी पढ़ें: landslide in shimla : टुटू की बंगाला कॉलोनी में लोग बेघर हुए

Last Updated : Aug 8, 2022, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.