किन्नौर: जिला किन्नौर व स्पीति के सीमांत क्षेत्र समदो की पहाड़ियों से भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन से सड़क मार्ग बंद हो गया है. जानकारी के अनुसार हल्की बारिश के बीच समदो की पहाड़ियों से भूस्खलन हुआ है. घटना (landslide in kinnaur) में कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन स्पीति व किन्नौर जिले को जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई है.
सड़क मार्ग बंद होने के बाद सड़क (landslide in himachal) के दोनों ओर यात्री फंसे हुए हैं और सड़क को दोनों ओर से बहाल करने के लिए बीआरओ की टीम काम कर रही है. वहीं, समदो के समीप सड़क के जल्द बहाल होने की उम्मीद भी जताई जा रही है. समदो चीन सीमांत क्षेत्र है जो किन्नौर व लाहौल स्पीति जिला का मध्य सीमांत क्षेत्र है. जिसका आधा हिस्सा किन्नौर व आधा हिस्सा स्पीति में है.
ऐसे में इस सड़क बहाली में (landslide from samdo hills) दोनों जिलों के प्रशासन भी बीआरओ की मदद कर रहे हैं, ताकि जल्द सड़क बहाल हो और लोग राहत की सांस ले सकें. बता दें कि अभी किन्नौर की तरफ से लैंडस्लाइड वाले क्षेत्र में पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं ऐसे में सड़क बहाली में दिक्कतें भी पेश आ रही हैं.
यदि आपको लगे कि भूस्खलन होने वाला है तब क्या करें?
- सबसे पहले भूस्खलन के रास्ते से तुरंत हटने की कोशिश करें.
- यदि घर में हैं तो बिना समय बर्बाद किए बाहर निकलें. अपने पालतू पशुओं को साथ लें.
- इनसे प्रभावित होने वाले पड़ोसियों को भी सचेत करें और उनकी मदद करें जिनको स्थान छोड़कर बच निकलने में सहायता की जरूरत हो.
- आपातकालीन सेवाओं और आपके स्थानीय काउंसिल को खतरे की खबर की जानकारी दें.
भूस्खलन होने के बाद क्या करें?
- यह ध्यान में रखें कि अभी और भी भूस्खलन हो सकता है. प्रभावित स्थलों से तब तक दूर ही बने रहें जब तक कि इसका पूरी तरह से निरीक्षण न कर लिया जाए और प्राधिकारी इसे बिल्कुल सही न घोषित कर दें.
- उपयोगी सेवाओं की टूटी लाईनों की जांच करें और उपयुक्त प्राधिकारियों को इसकी सूचना दें.
- यदि आपकी संपत्ति नष्ट हो गई हो, तो बीमा उद्देश्यों के लिए इसका विवरण लिखें और फोटो खींच लें. यदि आपकी सम्पत्ति किराए की है, तो जितनी जल्दी संभव हो सके अपने मकान-मालिक या अपनी बीमा कंपनी से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें- 'हिमाचल के किसानों से 30 रुपये की खरीद, दिल्ली में 550 रुपये किलो सेब बेच रही अडानी की कंपनी'
ये भी पढ़ें- सोलन में बढ़े स्क्रब टाइफस के मामले, अब तक 21 लोग संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग लोगों को कर रहा जागरूक