कुल्लू: रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल में चंद्रा नदी पर बने बैली ब्रिज की शीटों को बिछाने का काम शुरू हो गया है. रोहतांग टनल प्रोजेक्ट पर मंगलवार से यह काम शुरू कर दिया गया है. पुल की शीट्स बिछ जाने से लाहौल घाटी चार महीने बाद दुनिया की हलचल से जुड़ जाएगी.
सर्दी के मौसम में हुई रिकॉर्ड बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रा के देर से खुलने की आशंका है. ऐसे में लाहौल के कुल्लू में फंसे हजारों वोटर्स को घाटी पहुंचाने के लिए रोहतांग दर्रा एकमात्र विकल्प है. दिसंबर 2018 में बर्फबारी के कारण मनाली लेह-हाईवे को रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल से जोड़ने वाली चंद्रा नदी पर स्थित गुफा होटल बैली ब्रिज की शीटों को खोल दिया गया था. अब फिर से शीटों को बिछाया जा रहा है.
रोहतांग टनल प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर एनएम चंद्रराना ने बताया कि मंगलवार से पुल की शीटों को बिछाने का काम शुरू कर दिया है. इधर, केलांग नॉर्थ पोर्टल सड़क के दो दिन के भीतर जुड़ने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग की सिफारिश पर जल्द लोगों को रोहतांग टनल होकर आवाजाही करने की इजाजत मिलेगी.