कुल्लू: State Level Cultural Competition Himachal : हिमाचल प्रदेश के ऊना में युवा सेवा एवं खेल विभाग के द्वारा 37वां राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का (state level cultural competition in una) आयोजन किया जा रहा है. सांस्कृतिक महोत्सव में भाग लेने के लिए कुल्लू से टीम रवाना हो गई है. कुल्लू से 50 सदस्यों की टीम को जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग के अधिकारियों के द्वारा रवाना किया (kullu team leaves for una) गया. कुल्लू के ढालपुर में जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का युवा सेवा एवं खेल विभाग के द्वारा भी आयोजन किया गया था.
इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जिला कुल्लू के पांच खंडों के दर्जनों कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया (state level cultural competition 2021) था. वहीं बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कलाकारों का अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है. ऊना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कुल्लू के कलाकार लोक नृत्य, लोक गायन, वाद्ययंत्र, शास्त्रीय गायन सहित अन्य विधाओं में अपनी प्रस्तुति देंगे.
युवा सेवा एवं खेल विभाग के अधिकारी दीप्ति वैद्य ने बताया कि जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन ढालपुर में किया गया था और प्रथम रहने वाली टीमों व अन्य कलाकारों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है. ऊना में यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है और कुल्लू से 50 कलाकार इस में भाग लेने के लिए रवाना किए गए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि कुल्लू के कलाकार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल करेंगे.
ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update : हिमाचल में बारिश-बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम