कुल्लू: पुलिस ने महिला थाना एसएचओ से दुर्व्यवहार के आरोप में वकील एवं कांग्रेस जिला महासचिव चुनेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार किया है. कांग्रेस नेता पर अखाड़ा बाजार में लगाए नाके के दौरान एसएचओ से दुर्व्यवहार करने का आरोप है. वाहन के कागज दिखाने की बजाय दो घंटे पुलिस से उलझने पर पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार अखाड़ा बाजार में नाके पर एसएचओ महिला थाना मौजूद थीं. इस दौरान मनाली की तरफ से आ रहे एक वाहन एचपी 34सी-0145 को रोककर कागजात दिखाने के लिए कहा, लेकिन चालक ने एसएचओ से बदतमीजी की. पुलिस ने घटना का वीडियो भी बनाया है. इस दौरान आरोपी ने पुलिस को वीडियो बनाने से भी रोका.
दो घंटे तक आरोपी शराब के नशे में महिला पुलिस अधिकारी से दुर्व्यवहार करता रहा और गाड़ी के कागज भी पुलिस को पेश नहीं किए. इसके बाद पुलिस ने चुनेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार किया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 354(ए), 186, 189, 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कुल्लू पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कुछ महीने पहले भी एक मामला आईपीसी की धारा 186 के तहत किया गया था, जो आगामी कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया है. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है.