ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1.466 किलो ग्राम चरस के साथ ऑटो चालक गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के हुरलाधर में ऑटो चालक को 1 किलो 466 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर इस बात को खंगालने में लगी है कि आरोपी कबसे इस गौरख धंधे में लिप्त है और उसका संबंध इस अवैध कारोबार के किस सरगना से है.

Kullu police arrested auto drive
कुल्लू पुलिस ने चरस पकड़ी
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 1:46 PM IST

कुल्लू: नशे के सौदागर इलाके से लगातार गिरफ्तार हो रहे हैं. पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के हुरलाधार में ऑटो चालक के कब्जे से 1 किलो 466 ग्राम चरस जब्त की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक रविवार को मणिकर्ण चौकी पुलिस ने हुरलाधार में नाकाबंदी की थी. इस दौरान ऑटो निकला पुलिस ने रोककर पूछताछ करना चाहा तो घबरा गया. तलाशी लेने पर उससे 1 किलो 466 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी कब से इस गौरख धंधे में शामिल है. चरस वो किससे लेकर आया था और खेप किसे देने जा रहा था.

कुल्लू: नशे के सौदागर इलाके से लगातार गिरफ्तार हो रहे हैं. पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के हुरलाधार में ऑटो चालक के कब्जे से 1 किलो 466 ग्राम चरस जब्त की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक रविवार को मणिकर्ण चौकी पुलिस ने हुरलाधार में नाकाबंदी की थी. इस दौरान ऑटो निकला पुलिस ने रोककर पूछताछ करना चाहा तो घबरा गया. तलाशी लेने पर उससे 1 किलो 466 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी कब से इस गौरख धंधे में शामिल है. चरस वो किससे लेकर आया था और खेप किसे देने जा रहा था.

ये भी पढ़ें: आरोपी फायर ऑफिसर को मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड, रिश्वत लेते हुआ था गिरफ्तार

Intro:मणिकर्ण में ऑटो चालक से बरामद की डेढ़ किलो चरसBody:

कुल्लू जिला में पुलिस ने ऑटो चालक से 1.446 किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के हुरलाधार का है।

रविवार को मणिकर्ण चौकी की पुलिस ने हुरलाघार में नाकाबंदी की थी। इस दौरान वहां से एक ऑटो गुजर रहा था। पुलिस टीम ने ऑटो रोका तो चालक उन्हें देखकर घबरा गया। तलाशी लेने पर उससे एक किलो 466 ग्राम चरस बरामद हुई। Conclusion:



आरोपित की पहचान 28 वर्षीय राजू निवास जिया भुंतर के रूप में हुई है। अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.