कुल्लू: कुल्लू पुलिस ने विभाग में कार्यरत एक पुलिस अधिकारी को मारपीट मामले में लेनदेन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी एएसआई को अदालत में पेश किया गया. जहां पर उसे तीन दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है. कुल्लू पुलिस ने अधिकारी के ऊपर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामले की जानकारी देते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि फरवरी 2020 में एक मारपीट का मामला सामने आया था. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने एएसआई रैंक के अधिकारी को ये जिम्मा सौंपा था, लेकिन आरोपी अधिकारी ने मारपीट मामले में एक पक्ष से पैसा लेकर इस केस को कमजोर करने की कोशिश की.
जिसके बारे में जब कुल्लू पुलिस की टीम ने छानबीन की तो यह बात सही पाई गई. जिसके चलते पुलिस ने आरोपी अधिकारी को सस्पेंड भी किया. वहीं, विभागीय कार्रवाई पूरी होने के बाद अब उसे गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. कुल्लू पुलिस अभी भी विभागीय कार्रवाई अमल में ला रही है और आरोपी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- शोघी के पास NH पर लैंडस्लाइड, घंटों बंद रहा सड़क मार्ग