कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस ने 13 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के आरोपी को झारखंड में पकड़ा है. पुलिस आरोपी की दो मामलों में तलाश कर रही थी.
बताया जा रहा है लोगों को कॉल कर ओटीपी मांग कर शातिर ठगी करता था. पुलिस ने ऑनलाइन कॉल कर ओटीपी मांग कर ठगी करने वाले आरोपी को ट्रैक किया. आरोपी को उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास एक मोबाइल हैंड सेट पाया गया जिसका आईएमईआई नंबर वहीं था जिससे कॉल की जाती रही. आरोपी की पहचान रवि दास निवासी जिला धनबाद झारखंड के रूप में हुई है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू में तीन लाख और निरमंड में 10 लाख की ऑनलाइन ठगी हुई थी. पुलिस की टीम दोनों मामलों में झारखंड में जांच कर रही थी. इसके बाद आरोपी को 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर झारखंड न्यायालय में पेश किया गया. सीजेएम धनबाद ने 6 दिन के ट्रांजिट रिमांड दी है जिसके बाद पुलिस उसे कुल्लू ले आई है.
एसपी कुल्लू ने बताया कि आरोपी लोगों से ठगे गए पैसे को नकली पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर करते थे और कुछ देर बाद पैसे निकालकर अलग-अलग खातों में जमा करवाते थे.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद राजधानी की सड़कों पर बढ़ी फिसलन, चलना हुआ मुश्किल