कुल्लू: नशे के खिलाफ पुलिस लगातार मुहिम चला रही है बावजूद इसके जिला कुल्लू में नशे की तस्करी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को हाथीथान में पुलिस की टीम (Police Team in Hathithan) ने 52 ग्राम हेरोइन के साथ 2 युवकों और 2 युवतियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से हेरोइन बरामद कर ली गई है. अब उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव यूनिट (Special Investigative Unit of Kullu Police) की एक टीम भुंतर थाना के अंतर्गत पेट्रोलिंग और नाकाबंदी के लिए मौजूद थी. इसी दौरान एक मुखबिर से गाड़ी में हेरोइन लेकर आने की सूचना मिलने पर हाथीथान में नाका लगाकर उक्त गाड़ी को रोक कर गाड़ी की चेकिंग की गई. इस दौरान गाड़ी में छुपाई गई हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की गई. पुलिस आरोपियों से पता लगाने में जुटी है कि वे हेरोइन कहां से खरीद कर ला रहे थे और कहां बेचने जा रहा थे.
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल कार को भी जब्त कर लिया गया है. इन आरोपियों में मुख्य आरोपी कालू राम है, जिसके बारे में पहले भी कई बार सूचना मिल रही थी. कालू राम बेहद शातिराना ठंग से इस धंधे को अंजाम दे रहा था और पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही जानकारी जुटाकर इस खेप को कुल्लू पहुंचाने वाले मुख्य आरोपी तक पहुंचने वाली है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कालू राम, देव राज के रूप में हुई है. इस मामले में युवतियां भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला में आदमखोर तेंदुए ने 5 साल की मासूम को बनाया शिकार, जंगल से मिला बच्ची का सिर
ये भी पढ़ें: बरसात ने दिए हिमाचल को जख्म, अब तक 700 करोड़ का नुकसान...222 लोगों की गई जान