ETV Bharat / city

कुल्लू पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता, बाइक चोरी मामले में मंडी से 2 युवक गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस ने मंडी जिला के दो युवकों को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों करीब तीन महीने से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

image
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 11:11 AM IST

कुल्लूः जिला मुख्यालय में पुलिस ने मंडी जिला के दो युवकों को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों करीब तीन महीने से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. वे अब तक चार बाइक्स चोरी कर उनकी नंबर प्लेट मोडीफाई कर आगे किसी और को बेच चुके हैं.

बता दें, बाइक चोरी की शिकायतों को लेकर पुलिस ने एसआईटी का गठन कर जांच शुरू की थी, जिसके चलते छानबीन करते हुए पुलिस को एक बुलेट लाहौल से बरामद हुआ. लाहौल में बुलेट चला रहे व्यक्ति ने खुलासा किया था कि उसने बली राम पुत्र थली राम निवासी गांव चौक डॉ. सोमनाचणी से यह बुलेट 20 हजार रुपये में खरीदी है.

उसके बाद पुलिस ने बली राम को गिरफ्तार कर लिया. बली राम ने इस मामले से जुडे़ दूसरे व्यक्ति मणी पुत्र आलम चन्द निवासी नहरा डाकघर सोमनाचणी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी के नाम का खुलासा किया था, लिहाजा पुलिस ने इसे भी गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.

पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया है कि उन्होंने मिलकर कुल्लू शहर में करीब 4 मोटरसाइकिल चोरी की थी. चोरी करने के बाद ये दोनों इन बाइक्स की नम्बर प्लेट बदल कर, बाइक्स को मोडीफाई करके कम दाम में कैलांग, वरशैणी, पण्डोह, बजौरा आदि जगहों में बेच देते थे.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इनसे अभी तक तीन चोरी के मुकदमों में चार बाइक्स (दो बुलेट व दो पल्सर 220) जिनकी कीमत लगभग 4 लाख 60 हजार के करीब है, रिकवर किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़े- ऊना प्रकरण पर नहीं टूटा गतिरोध: CM ने किया सीआईडी जांच का ऐलान, विपक्ष एसपी ऊना को हटाने पर अड़ा

कुल्लूः जिला मुख्यालय में पुलिस ने मंडी जिला के दो युवकों को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों करीब तीन महीने से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. वे अब तक चार बाइक्स चोरी कर उनकी नंबर प्लेट मोडीफाई कर आगे किसी और को बेच चुके हैं.

बता दें, बाइक चोरी की शिकायतों को लेकर पुलिस ने एसआईटी का गठन कर जांच शुरू की थी, जिसके चलते छानबीन करते हुए पुलिस को एक बुलेट लाहौल से बरामद हुआ. लाहौल में बुलेट चला रहे व्यक्ति ने खुलासा किया था कि उसने बली राम पुत्र थली राम निवासी गांव चौक डॉ. सोमनाचणी से यह बुलेट 20 हजार रुपये में खरीदी है.

उसके बाद पुलिस ने बली राम को गिरफ्तार कर लिया. बली राम ने इस मामले से जुडे़ दूसरे व्यक्ति मणी पुत्र आलम चन्द निवासी नहरा डाकघर सोमनाचणी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी के नाम का खुलासा किया था, लिहाजा पुलिस ने इसे भी गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.

पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया है कि उन्होंने मिलकर कुल्लू शहर में करीब 4 मोटरसाइकिल चोरी की थी. चोरी करने के बाद ये दोनों इन बाइक्स की नम्बर प्लेट बदल कर, बाइक्स को मोडीफाई करके कम दाम में कैलांग, वरशैणी, पण्डोह, बजौरा आदि जगहों में बेच देते थे.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इनसे अभी तक तीन चोरी के मुकदमों में चार बाइक्स (दो बुलेट व दो पल्सर 220) जिनकी कीमत लगभग 4 लाख 60 हजार के करीब है, रिकवर किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़े- ऊना प्रकरण पर नहीं टूटा गतिरोध: CM ने किया सीआईडी जांच का ऐलान, विपक्ष एसपी ऊना को हटाने पर अड़ा

Intro:
कुल्लू
कुल्लू से बाइक चोरी मामले 2 युवक गिरफ्तारBody:

कुल्लू पुलिस ने मंडी जिला के दो युवकों को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया हैं। दोनों करीब तीन महीने से बाइक चोरी का धंधा कर रहे थे और वे अब तक चार बाइक्स चोरी कर उनकी नम्बर प्लेट मोडीफाई कर आगे किसी और को बेच चुके थे। पुलिस ने बाइक चोरी मामलों में एसआईटीम का गठन किया था और जांच शुरू की थी, जिसके चलते पुलिस ने छानबीन करते हुए एक बुलेट लाहौल से बरामद किया था। लाहौल में बुलेट चला रहे व्यक्ति ने खुलासा किया था कि उसने बली राम पुत्र थली राम निवासी गांव चौक डा. सोमनाचणी तहसील बालीचौकी से यह बुलेट 20 हजार रुपए में खरीदी है। उसके बाद पुलिस ने बली राम को गिरफ्तार कर लिया। बली राम ने इस मामले से जुडे़ दूसरे व्यक्ति मणी पुत्र आलम चन्द निवासी गांव नहरा डा. सोमनाचणी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी के नाम का खुलासा किया था, लिहाजा पुलिस ने इसे भी गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया है कि उन्होंने मिलकर कुल्लू शहर में करीब 4 मोटरसाइकिल चोरी की थी तथा चोरी करने के वाद यह दोनों इन बाइक्स की नम्बर प्लेट बदल कर तथा बाइक्स को मोडीफाई करके कम दाम में कैलांग, वरशैणी, पण्डोह, बजौरा आदि जगहों में बेच देते थे।
Conclusion:एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इनसे अभी तक तीन चोरी के मुकदमों में चार बाइक्स (दो बुलेट व दो पल्सर 220) जिनकी कीमत लगभग 4 लाख 60 हजार के करीब है, रिकवर किए जा चुके हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.