ETV Bharat / city

पुलों की समस्या को लेकर गंभीर हुआ कुल्लू ब्लॉक उप प्रधान संघ, इन मांगों को लेकर सरकार को भेजा ज्ञापन

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 2:59 PM IST

कुल्लू जिले में पुलों की समस्या को लेकर कुल्लू ब्लॉक उप प्रधान संघ ने सोमवार को बैठक की. इस दौरान भुंतर वैली ब्रिज और भूतनाथ पुल की दयनीय स्थिति के बारे में चर्चा की गई. उप प्रधान संघ के सचिव रिंकू शाह ने कहा कि जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को मांग पत्र भेजा जा रहा है. ताकि दोनों पुलों की दयनीय स्थिति में जल्द से जल्द सुधार हो.

Kullu block deputy head union meeting
ढालपुर में कुल्लू ब्लॉक उप प्रधान संघ की बैठक.

कुल्लू: जिले में पुलों की मरम्मत नहीं होने के चलते आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर जिला मुख्यालय ढालपुर में कुल्लू ब्लॉक उप प्रधान संघ की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपप्रधानों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई. इस दौरान सरकार से भी यह मांग रखी गई कि जब भी ब्लॉक स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक होती है, तो उसमें उप प्रधानों को भी शामिल किया जाए. वहीं, संघ की बैठक में भुंतर वैली ब्रिज और भूतनाथ पुल की खस्ताहाल पर भी मंथन किया गया.

उप प्रधान संघ के सचिव रिंकू शाह ने बताया कि जिला कुल्लू के भुंतर में वैली ब्रिज से मणिकर्ण घाटी के लोगों को लाभ मिलता है, लेकिन आए दिन पुल में तकनीकी दिक्कतें आती रहती हैं और मरम्मत के नाम पर उनको बंद कर दिया जाता है, जिससे हजारों लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं. वहीं, हालत कुल्लू के भूतनाथ पुल का भी है. 3 साल का समय बीत गया लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत नहीं हो पाई है, जबकि मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपये का बजट खर्च किया गया है.

इस दौरान रिंकू शाह ने बताया कि अब जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को मांग पत्र भेजा जा रहा है. ताकि दोनों पुलों की दयनीय स्थिति में जल्द से जल्द सुधार हो. इसके अलावा उप प्रधान संघ की जो मांगे हैं उन पर भी गौर किया जाए ताकि पंचायतों में हो रहे विकास कार्य में उप प्रधान भी अपना अहम योगदान दे सकें.

कुल्लू: जिले में पुलों की मरम्मत नहीं होने के चलते आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर जिला मुख्यालय ढालपुर में कुल्लू ब्लॉक उप प्रधान संघ की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपप्रधानों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई. इस दौरान सरकार से भी यह मांग रखी गई कि जब भी ब्लॉक स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक होती है, तो उसमें उप प्रधानों को भी शामिल किया जाए. वहीं, संघ की बैठक में भुंतर वैली ब्रिज और भूतनाथ पुल की खस्ताहाल पर भी मंथन किया गया.

उप प्रधान संघ के सचिव रिंकू शाह ने बताया कि जिला कुल्लू के भुंतर में वैली ब्रिज से मणिकर्ण घाटी के लोगों को लाभ मिलता है, लेकिन आए दिन पुल में तकनीकी दिक्कतें आती रहती हैं और मरम्मत के नाम पर उनको बंद कर दिया जाता है, जिससे हजारों लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं. वहीं, हालत कुल्लू के भूतनाथ पुल का भी है. 3 साल का समय बीत गया लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत नहीं हो पाई है, जबकि मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपये का बजट खर्च किया गया है.

इस दौरान रिंकू शाह ने बताया कि अब जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को मांग पत्र भेजा जा रहा है. ताकि दोनों पुलों की दयनीय स्थिति में जल्द से जल्द सुधार हो. इसके अलावा उप प्रधान संघ की जो मांगे हैं उन पर भी गौर किया जाए ताकि पंचायतों में हो रहे विकास कार्य में उप प्रधान भी अपना अहम योगदान दे सकें.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज का आगाज, देश भर की 28 टीमें ले रहीं हिस्सा

ये भी पढ़ें: देवभूमि में एक बार फिर शर्मसार हुई ममता, सोलन में मंदिर की सीढ़ियों पर लावारिस हालत में मिला नवजात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.