ETV Bharat / city

Kinnar Kailash Yatra: 25 जुलाई तक किन्नर कैलाश यात्रा स्थगित, गुपचुप यात्रा करने वालों पर होगी कार्रवाई

किन्नर कैलाश यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है और इच्छुक अपनी इच्छानुसार ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं, लेकिन फिलहाल अवैध तरीके से कोई भी यात्री किन्नर कैलाश यात्रा नहीं कर सकते हैं जो नियमों की अवहेलना मानी जाएगी. अगर कोई नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

Kinnar Kailash Yatra
25 जुलाई तक किन्नर कैलाश यात्रा स्थगित
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 7:19 PM IST

किन्नौर: किन्नर कैलाश यात्रा 1 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक की जाएगी. यह जानकरी आज रिकांगपिओ में उपमंडलाधिकारी कल्पा एवं जिला पर्यटन अधिकारी डॉ. शशांक गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि किन्नर कैलाश यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है और इच्छुक अपनी इच्छानुसार ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं, लेकिन फिलहाल अवैध तरीके से कोई भी यात्री किन्नर कैलाश यात्रा नहीं कर सकते हैं जो नियमों की अवहेलना मानी जाएगी. अगर कोई नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डॉ. शशांक गुप्ता ने बताया कि इस बार यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा और एक दिन में केवल 75 लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी जिसमें से 60 श्रद्धालुओं का पंजीकरण ऑनलाइन और 15 श्रद्धालु ऑफलाइन प्रपत्र के माध्यम से पंजीकरण करवा सकेंगे. उन्होंने कहा कि पंजीकरण सुविधा जिला किन्नौर की आधिकारिक वेबसाइट hp.kinnaur.nic.in पर उपलबध होगी.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- Cyber Crime in Bilaspur: भारतीय जल सेना से रिटायर्ड जवान से नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के नाम पर ठगी, खाते से निकाले 15 लाख

पंजीकरण के इच्छुक व्यक्ति को वेबसाइट खोलने के बाद इवेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जहां 01 से 15 तारीख तक अपनी इच्छा के अनुसार पंजीकरण किया जा सकेगा. पंजीकरण में पहचान प्रस्तुत करने के लिए भारतीय नागरिक को आधार कार्ड और विदेशी नागरिक को पासपोर्ट की प्रति संलग्न करनी होगी. यदि किसी दिन ऑनलाइन 60 व्यक्तियों का पंजीकरण हो जाता है तो उस दिन का पंजीकरण स्वयं ही बंद हो जाएगा और इच्छुक व्यक्ति को अन्य दिन पंजीकरण करवाना होगा.

डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि यह पंजीकरण अस्थाई होगा और पंजीकरण के बाद पंजीकृत व्यक्ति का तांगलिंग में मेडिकल चेकअप किया जाएगा और चिकित्सा जांच में फिट पाए जाने पर ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान भी यात्री को अपने साथ अपना पहचान-पत्र साथ लाना होगा. इसके अलावा फिलहाल किन्नर कैलाश की अवैध यात्रा को प्रशासन ने स्थगित कर मौके पर पुलिस तैनात कर दी है और ट्रैकिंग इत्यादि को पूर्ण रूप से स्थगित किया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. प्रशासन की किन्नर कैलाश यात्रा को लेकर अगली बैठक 26 जुलाई को होगी. जिसके बाद अगला निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढे़ं- Sub Inspector Taking Bribe: हिमाचल पुलिस का सब इंस्पेक्टर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

किन्नौर: किन्नर कैलाश यात्रा 1 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक की जाएगी. यह जानकरी आज रिकांगपिओ में उपमंडलाधिकारी कल्पा एवं जिला पर्यटन अधिकारी डॉ. शशांक गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि किन्नर कैलाश यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है और इच्छुक अपनी इच्छानुसार ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं, लेकिन फिलहाल अवैध तरीके से कोई भी यात्री किन्नर कैलाश यात्रा नहीं कर सकते हैं जो नियमों की अवहेलना मानी जाएगी. अगर कोई नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डॉ. शशांक गुप्ता ने बताया कि इस बार यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा और एक दिन में केवल 75 लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी जिसमें से 60 श्रद्धालुओं का पंजीकरण ऑनलाइन और 15 श्रद्धालु ऑफलाइन प्रपत्र के माध्यम से पंजीकरण करवा सकेंगे. उन्होंने कहा कि पंजीकरण सुविधा जिला किन्नौर की आधिकारिक वेबसाइट hp.kinnaur.nic.in पर उपलबध होगी.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- Cyber Crime in Bilaspur: भारतीय जल सेना से रिटायर्ड जवान से नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के नाम पर ठगी, खाते से निकाले 15 लाख

पंजीकरण के इच्छुक व्यक्ति को वेबसाइट खोलने के बाद इवेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जहां 01 से 15 तारीख तक अपनी इच्छा के अनुसार पंजीकरण किया जा सकेगा. पंजीकरण में पहचान प्रस्तुत करने के लिए भारतीय नागरिक को आधार कार्ड और विदेशी नागरिक को पासपोर्ट की प्रति संलग्न करनी होगी. यदि किसी दिन ऑनलाइन 60 व्यक्तियों का पंजीकरण हो जाता है तो उस दिन का पंजीकरण स्वयं ही बंद हो जाएगा और इच्छुक व्यक्ति को अन्य दिन पंजीकरण करवाना होगा.

डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि यह पंजीकरण अस्थाई होगा और पंजीकरण के बाद पंजीकृत व्यक्ति का तांगलिंग में मेडिकल चेकअप किया जाएगा और चिकित्सा जांच में फिट पाए जाने पर ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान भी यात्री को अपने साथ अपना पहचान-पत्र साथ लाना होगा. इसके अलावा फिलहाल किन्नर कैलाश की अवैध यात्रा को प्रशासन ने स्थगित कर मौके पर पुलिस तैनात कर दी है और ट्रैकिंग इत्यादि को पूर्ण रूप से स्थगित किया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. प्रशासन की किन्नर कैलाश यात्रा को लेकर अगली बैठक 26 जुलाई को होगी. जिसके बाद अगला निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढे़ं- Sub Inspector Taking Bribe: हिमाचल पुलिस का सब इंस्पेक्टर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.