कुल्लू: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों में टिकट के चाहवान खुलकर सामने आने लगे हैं. पूर्व मंत्री एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष खीमी राम शर्मा के पुत्र संजीव कुमार शर्मा (Khimi ram Sharma son Sanjeev Kumar ) ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव (Sanjeev Kumar announced to contest from Kullu assembly constituency) लड़ने का दावा किया है.
पूर्व में किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव रहे संजीव शर्मा ने कहा कि वह हिंदू जागरण मंच सहित भारतीय जनता पार्टी में स्थानीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक विभिन्न दायित्वों पर काम किया है. इसके अलावा आरएसएस व एबीवीपी में भी काम किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस बार पार्टी उन्हें नजरअंदाज नहीं करेगी और मौका देगी.
गौर रहे कि कुल्लू सदर से गत चुनाव भाजपा के कद्दावर नेता महेश्वर सिंह लड़े हैं. इसके अलावा एचपीएमसी के वाइस चेयरमैन राम सिंह, प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी अमित सूद भी टिकट की फेहरिस्त में हैं. वहीं, अब संजीव कुमार शर्मा की दावेदारी ने राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का ऑफर एक बार नहीं कई बार आए हैं, लेकिन वे भाजपा के सच्चे सिपाही हैं और भाजपा में ही अपनी लड़ाई लड़ेंगे.
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Himachal Chief Minister Prem Kumar Dhumal) व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के करीबी संजीव कुमार ने कहा कि धूमल ने प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि धूमल सरकार ने प्रदेश में शिक्षा,रोजगार,सड़क सुविधा, पेयजल सुविधा आदि में अभूतपूर्व आयाम स्थापित किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रेम कुमार धूमल के आज भी हजारों लाखों चाहवान है और लाखों लोगों के दिलों में राज करते हैं. उस नाते निश्चित तौर पर मैं भी उनका समर्थक हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद से ही मैं कुल्लू सदर से टिकट हासिल करूंगा. बहरहाल संजीव की दावेदारी ने कई सवाल पैदा कर दिए हैं और राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.
भाजपा विधायक दल की बैठक में नड्डा ने कहा कि जिताऊ उम्मीदवार को टिकट मिलेगा: हालांकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने भाजपा विधायकों के साथ देर शाम की बैठक में साफ शब्दों में कहा कि विधानसभा चुनावों में टिकट केवल जिताऊ उम्मीदवार को ही मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान विधायकों के टिकट कर जाते हैं तो भी उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी ईमानदारी दिखानी चाहिए. एक-एक विधायक को रिपोर्ट कार्ड बताया गया और भाजपा द्वारा करवाये गए सर्वे रिपोर्ट के बारे में भी बताया गया.