कुल्लू: उपमंडल बंजार के जिला परिषद वार्ड धाऊगी से चुनाव के लिए तैयारी कर रहीं रजनी चौहान का नाम मतदाता सूची से गायब है. रजनी चौहान ने एक महीने पूर्व से ही चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था. हालांकि, इस वार्ड से कांग्रेस ने पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल को अपना उम्मीदवार बनाया है.
रजनी चौहान का नाम मतदाता सूची से गायब
शांघड़ पंचायत के पूर्व प्रधान एवं बंजार कांग्रेस के महासचिव लीलाधर ने अपनी बेटी को चुनाव मैदान में उतारा, लेकिन बेटी का नाम मतदाता सूची में न होने से अब कांग्रेस नेता की बहू बतौर आजाद प्रत्याशी मैदान में उतरेंगी. धाऊगी वार्ड से कुल्लू के राजपरिवार की बहू विभा सिंह भी चुनाव मैदान में उतर गई हैं.
कांग्रेस नेता लीलाधर की बहू कविता चौहान लड़ेंगी चुनाव
बीजेपी ने कला शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. शांघड़ पंचायत के पूर्व प्रधान एवं बंजार कांग्रेस महासचिव लीलाधर ने कहा कि धाऊगी वार्ड से उनकी बेटी चुनाव लड़ रही थी लेकिन उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है. इससे पहले उनकी बेटी कई बार मतदान कर चुकी है. अब उनकी बहू कविता चौहान जिला परिषद के धाऊगी वार्ड से चुनाव लड़ेंगी.
ये भी पढ़ें- नए साल के जश्न पर रहेगी ऊना पुलिस की नजर, नियमों की अवेहलना पर होगी कड़ी कार्रवाई
ये भी पढ़ेंः- भाजपा मण्डल नूरपुर ने पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा की मौत पर जताया शोक