कुल्लू: कृषि मंत्री रामलाल मरकंडा ने बुधवार को शाट में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस कार्यक्रम में मणिकर्ण घाटी की कुल 13 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुना गया. अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया.
इस जनमंच में कुल 101 शिकायतों की सुनवाई की गई. 78 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया. इनमें से 67 शिकायतें जनमंच से पहले ही प्राप्त की गई थीं, जबकि 34 जनसमस्याएं मौके पर ही उठाई गईं. इस दौरान कृशि मंत्री ने कहा कि शाट सब्जी मंडी पर कुल 4.55 करोड़ रुपये खर्च कर 24 दुकानें बनाई जाएंगी. इससे घाटी के बागवान अपनी फसलों को घर-द्वार पर ही अच्छे दामों पर बेच सकेंगे.
कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों-बागवानों को आधुनिक कृषि उपकरणों पर सब्सिडी देने के लिए करोड़ों का बजट मंजूर किया गया है. कुल्लू जिले के लिए भी साढ़े तीन करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध करवाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश लगातार जहरमुक्त खेती के उत्पादन की ओर बढ़ रहा है और इससे किसानों की आर्थिकी भी सुदृढ़ हो रही है.
कृषि मंत्री ने कहा कि देसी नस्ल की गायों की खरीद पर 50 प्रतिशत का उपदान प्रदान किया जा रहा है और बड़े पैमाने पर लोग इन गायों को बाहरी प्रदेशों से आयात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनमंच सरकार और आम जनमानस के बीच सेतु बना है. प्रदेश सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ने आम आदमी और सरकार की दूरी को पूरी तरह समाप्त कर दिया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से आम लोग अपनी समस्याओं को सीधे सरकार तक पहुंचा रहे हैं.
किन्हीं कारणों से जनमंच में न आने वाले लोगों के लिए 1100 नंबर पर मुख्यमंत्री हैल्पलाइन भी आरंभ की गई है. इस नंबर पर डायल करके लोग अपनी समस्याएं सरकार तक पहुंचा सकते हैं. इन समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने अरविंद केजरीवाल को दी बधाई, 16 फरवरी को रामलीला मैदान में लेंगे शपथ