किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के निचार गांव में रविवार को जिले का 10वां जनमंच का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एव उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे, लेकिन इस जनमंच में निचार के स्थानीय ग्रामीणों ने इस जनमंच में लोगों की शिकायतों को दर किनार करने का आरोप लगाया है.
निचार पंचायत के ग्रामीण मनोज नेगी का कहना है कि इस जनमंच में केवल निचार पंचायत के प्रधान राजपाल नेगी की बातों को दबाने की कोशिश की जा रही थी, जबकि जनमंच में निचार पंचायत के प्रधान द्वारा गांव की समस्याएं रख रहे थे, परन्तु भाजपा के नेताओं समेत कुछ अधिकारियों द्वारा निचार पंचायत प्रधान के द्वारा मंत्री के समक्ष रखी जा रही बातों को दरकिनार किया है. जिस पर निचार के ग्रामीणों ने भी इस जनमंच पर एतराज जताया है और इस जनमंच में केवल जनप्रतिनिधियों की बात दरकिनार किया जा रहा था.
वहीं, दूसरी ओर निचार के ग्रामीण जगदीश नेगी ने भी इस जनमंच कार्यक्रम में केवल रंगमंच व लोगों के लिए लंच मंच से ज्यादा कुछ नहीं था. इस जनमंच में केवल पंचायत प्रतिनिधियों को बुलाकर परेशान करने का काम किया जाता है, जबकि अब तक जितने भी जनमंच जिला के अंदर हुए हैं. उनमें रखी गई शिकायतों का निपटारा अभी तक नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि निचार में आयोजित जनमंच में कुछ भाजपा नेताओं द्वारा लोगों की समस्याओं पर हस्तक्षेप भी किया गया. जिसके चलते लोगों की समस्याएं कम सुनी गई और लोगों की समस्याओं को दरकिनार किया गया है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: 26 सितंबर तक हिमाचल को अलविदा कहेगा मानसून, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम