मनाली: नवंबर के महीने में पर्यटन नगरी मनाली व इसके आसपास के क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के साथ ही सदिर्यों ने भी घाटी में अपनी दस्तक दे दी है. घाटी में बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे समूचा क्षेत्र ठंड की चपेट में है.
बता दें कि मौसम के बदले इस मिजाज को देखते हुए घाटी के लोगों ने ठंड से बचने के लिए गरम कपड़े निकाल लिए हैं और बुखारी और हिटर का सहारा ले रहे हैं. वहीं, पर्यटकों ने भी घाटी में हुए बर्फबारी के बाद मनाली आना शूरू कर दिया है. मनाली व इसके आसपास के क्षेत्रों में हुए हिमपात के बाद स्थानीय लोग और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं.
मनाली में बढ़ती पर्यटकों की तादाद को देखते हुए पर्यटन कारोबार से जुड़े कारबारियों के चेहरों पर भी खुशी साफ नजर आ रही है. स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि बर्फबारी के होने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो गया है और काफी सारे होटलों की एडवांस में बुकिंग हो रही है. साथ ही स्थानीय कारोबारीयों का कहना है कि इस बार बर्फबारी होने से उन्हें अपने कारोबार में फायदे की उम्मीद है.