ETV Bharat / city

अब कुल्लू में होटल मालिकों को लगाने होंगे छोटे इंसीनेटर, बीडीओ कुल्लू ने दिए आदेश

होटल मालिकों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने होटलों में छोटे इंसीनेटर लगाएं. कुल्लू-मनाली सहित मणिकर्ण, बंजार, तीर्थन, सैंज आदि में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं जिनमें महिलाओं और युवतियों की संख्या भी अधिक होती है.

Incinerators machines to be installed in hotels in Kullu
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 1:58 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के होटलों में छोटे इंसीनेटर लगाने जरूरी होंगे. इस फैसले से बाहर से आने वाली पर्यटक महिलाएं इस्तेमाल किए गए सेनेटरी नैपकिन खुले में कचरे में नहीं फैंक सकेंगी. इसके लिए मुहिम जिला कुल्लू के कसोल से शुरू की गई है.

बता दें कि होटल मालिकों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने होटलों में छोटे इंसीनेटर लगाएं. कुल्लू-मनाली सहित मणिकर्ण, बंजार, तीर्थन, सैंज आदि में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं जिनमें महिलाओं और युवतियों की संख्या भी अधिक होती है. ऐसे में इनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सेनेटरी नैपकिन को इस्तेमाल के बाद कचरे के ढेर आदि में या खुले में फेंक दिया जाता है. इससे संक्रमण का खतरा रहता है और सफाई कर्मचारी भी कई बार इनको उठाने से कतराते हैं.

वीडियो.

इसी के चलते सेनेटरी नैपकिन को खुले में फेंकने से रोकने के लिए होटल मालिकों को छोटी इंसीनेटर लगाने के लिए कहा गया है. इसके लिए वीरवार को कसोल में होटल व्यापारियों को कहा भी गया है और इसके लिए उनको वक्त भी दिया गया. इसके बाद बीडीओ की टीम अपने अधीन आने वाले होटलों का निरीक्षण करेगी और जिन होटलों इंसीनेटर मशीनें नहीं होंगी उन पर कार्रवाई भी होगी.

वहीं, बीडीओ कुल्लू जयावंती ठाकुर ने कहा कि महिलाओं के सेनेटरी नैपकिन के खुले में फेंके जाने से भी गंदगी फैलती है. ऐसे में होटल मालिकों को कहा गया है कि अपने होटलों में छोटी इंसीनेटर लगाएं जिससे सेनेटरी नैपकिन को जलाया जा सकेगा.

कुल्लू: जिला कुल्लू के होटलों में छोटे इंसीनेटर लगाने जरूरी होंगे. इस फैसले से बाहर से आने वाली पर्यटक महिलाएं इस्तेमाल किए गए सेनेटरी नैपकिन खुले में कचरे में नहीं फैंक सकेंगी. इसके लिए मुहिम जिला कुल्लू के कसोल से शुरू की गई है.

बता दें कि होटल मालिकों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने होटलों में छोटे इंसीनेटर लगाएं. कुल्लू-मनाली सहित मणिकर्ण, बंजार, तीर्थन, सैंज आदि में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं जिनमें महिलाओं और युवतियों की संख्या भी अधिक होती है. ऐसे में इनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सेनेटरी नैपकिन को इस्तेमाल के बाद कचरे के ढेर आदि में या खुले में फेंक दिया जाता है. इससे संक्रमण का खतरा रहता है और सफाई कर्मचारी भी कई बार इनको उठाने से कतराते हैं.

वीडियो.

इसी के चलते सेनेटरी नैपकिन को खुले में फेंकने से रोकने के लिए होटल मालिकों को छोटी इंसीनेटर लगाने के लिए कहा गया है. इसके लिए वीरवार को कसोल में होटल व्यापारियों को कहा भी गया है और इसके लिए उनको वक्त भी दिया गया. इसके बाद बीडीओ की टीम अपने अधीन आने वाले होटलों का निरीक्षण करेगी और जिन होटलों इंसीनेटर मशीनें नहीं होंगी उन पर कार्रवाई भी होगी.

वहीं, बीडीओ कुल्लू जयावंती ठाकुर ने कहा कि महिलाओं के सेनेटरी नैपकिन के खुले में फेंके जाने से भी गंदगी फैलती है. ऐसे में होटल मालिकों को कहा गया है कि अपने होटलों में छोटी इंसीनेटर लगाएं जिससे सेनेटरी नैपकिन को जलाया जा सकेगा.

Intro:अब कुल्लू में होटल संचालको को लगाने होंगे छोटे इंसीनेटर Body:

अब कुल्लू जिला के होटलों में भी छोटे इंसीनेटर लगाने जरूरी होंगे, ताकि बाहर से आने वाली पर्यटक महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सेनेटरी नैपकिन खुले में कचरे में न फेंके जा सकें। इसके लिए मुहिम जिला कुल्लू के कसोल से शुरू की गई है। यहां पर होटल मालिकों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने होटलों में छोटे इंसीनेटर लगाएं। कुल्लू-मनाली सहित मणिकर्ण, बंजार, तीर्थन, सैंज आदि में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इसमें महिलाओं और युवतियों की संख्या भी अधिक होती है। इनमें देशी और विदेशी पर्यटक दोनों शामिल हैं। ऐसे में इनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सेनेटरी नैपकिन को इस्तेमाल के बाद कचरे के ढेर आदि में या खुले में फेंक दिया जाता है। इससे संक्रमण का खतरा रहता है और सफाई कर्मचारी भी कई बार इनको उठाने से कतराते हैं। ऐसे में इनके द्वारा इस्तेमाल होने वाले पैड को खुले में फेंकने से रोकने के लिए होटल मालिकों को छोटी इंसीनेटर लगाने के लिए कहा गया है, ताकि होटल में ठहरने पर वहीं पर इन पैड को खत्म किया जा सके। इसके लिए वीरवार को कसोल में होटल व्यापारियों को कहा भी गया है और इसके लिए उनको वक्त भी दिया गया। इसके बाद बीडीओ की टीम अपने अधीन आने वाले होटलों का निरीक्षण करेगी और उसके बाद जहां इंसीनेटर मशीनें नहीं होंगी उन पर कार्रवाई भी होगी। Conclusion:वही, बीडीओ कुल्लू जयावंती ठाकुर ने कहा कि महिलाओं के सेनेटरी नैपकिन के खुले में फेंके जाने से भी गंदगी फैलती है। ऐसे में होटल मालिकों को कहा गया है कि अपने होटलों में छोटी इंसीनेटर लगाएं, ताकि इन सेनेटरी नैपकिन को वहीं जलाया जा सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.