कुल्लू: जिला कुल्लू के होटलों में छोटे इंसीनेटर लगाने जरूरी होंगे. इस फैसले से बाहर से आने वाली पर्यटक महिलाएं इस्तेमाल किए गए सेनेटरी नैपकिन खुले में कचरे में नहीं फैंक सकेंगी. इसके लिए मुहिम जिला कुल्लू के कसोल से शुरू की गई है.
बता दें कि होटल मालिकों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने होटलों में छोटे इंसीनेटर लगाएं. कुल्लू-मनाली सहित मणिकर्ण, बंजार, तीर्थन, सैंज आदि में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं जिनमें महिलाओं और युवतियों की संख्या भी अधिक होती है. ऐसे में इनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सेनेटरी नैपकिन को इस्तेमाल के बाद कचरे के ढेर आदि में या खुले में फेंक दिया जाता है. इससे संक्रमण का खतरा रहता है और सफाई कर्मचारी भी कई बार इनको उठाने से कतराते हैं.
इसी के चलते सेनेटरी नैपकिन को खुले में फेंकने से रोकने के लिए होटल मालिकों को छोटी इंसीनेटर लगाने के लिए कहा गया है. इसके लिए वीरवार को कसोल में होटल व्यापारियों को कहा भी गया है और इसके लिए उनको वक्त भी दिया गया. इसके बाद बीडीओ की टीम अपने अधीन आने वाले होटलों का निरीक्षण करेगी और जिन होटलों इंसीनेटर मशीनें नहीं होंगी उन पर कार्रवाई भी होगी.
वहीं, बीडीओ कुल्लू जयावंती ठाकुर ने कहा कि महिलाओं के सेनेटरी नैपकिन के खुले में फेंके जाने से भी गंदगी फैलती है. ऐसे में होटल मालिकों को कहा गया है कि अपने होटलों में छोटी इंसीनेटर लगाएं जिससे सेनेटरी नैपकिन को जलाया जा सकेगा.