कुल्लू: हिमाचल के आईएएस गबरू गुरहर्ष ने प्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति गोल्ड मेडल हासिल किया (Kullu IAS Gabru Gurharsh) है. जिला कुल्लू के शमशी के रहने बाले गुरहर्ष ने हिमाचल का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है. वहीं, राष्ट्रपति गोल्ड मेडल मिलने से गबरू गुरहर्ष के घर में खुशी का माहौल है. बता दें, गुरहर्ष इन दिनों मसूरी में आईएएस की ट्रेनिंग कर रहा है. गुरहर्ष की शुरुआती पढ़ाई 10वीं तक कुल्लू के ओएलएस में हुई. इसके बाद केवीएस में ग्याहरवीं की परीक्षा में हिमाचल शिक्षा बोर्ड में प्रथम स्थान हासिल किया और बाहरवीं की परीक्षा में प्रदेश भर में पांचवें स्थान पर रहे.
इसकेबाद हिंदू कॉलेज दिल्ली से बीएससी और फिजिक्स में स्नातक की. उसके बाद आईआईटी रुड़की से एमएससी फिजिक्स में टॉपर रहे. वर्ष 2020-21 में यूपीएससी परीक्षा ऑल इंडिया में सातवें रेंक पर पास की और वर्तमान में मसूरी में आईएएस की ट्रैनिंग चली (Gabru Gurharsh won President Gold Medal) है. गुरहर्ष की माता हरिंदर जीत कौर जो टीजीटी साइंस रही है और पिता अवतार सिंह ने बताया कि गुरहर्ष को पढ़ाई के साथ-साथ संगीत में भी रुचि है. स्कूल समय में सूत्रधार संगीत अकादमी में पंडित विद्यासागर शर्मा से तबला वादन और शास्त्रीय गायन की दो वर्ष तक शिक्षा ली.
पंडित विद्यासागर ने बताया कि गुरहर्ष सिंह बेहतरीन एंकर भी हैं. गुरहर्ष सिंह के माता-पिता ने कहा कि हमें अपने पुत्र पर गर्व है. उन्होंने कहा कि गुरहर्ष ने जो राष्ट्रपति सवर्ण पदक हासिल किया है वह हिमाचल का पहला स्वर्ण पदक (IAS Gabru Gurharsh of himachal) है. वर्तमान में गुरहर्ष सिंह लाल बहादुर शास्त्री अकादमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में अध्ययनरत है. वहीं, गुरहर्ष के पिता ने कुल्लू के युवाओं को भी संदेश दिया कि गुरहर्ष की तरह वे भी मेहनत करें. उन्होंने कहा कि जो कुल्लू का बेटा गुरहर्ष की तरह मेहनत करेगा और वहां पहुंचेगा उसे वे दो लाख का इनाम भी देंगे ताकि सभी यूवाओं को आगे बढ़ने की हिम्मत मिल सके.