ETV Bharat / city

कोरोना संकट के बीच वन मंत्री ने मनाली शहर का किया दौरा, बोले- विकास कार्यों को देंगे गति - manali development project started

वन मंत्री गोविंद सिंह ने रविवार को पर्यटन क्षेत्र मनाली और इसके आसपास के क्षेत्रों को दौरा किया. गोविंद सिंह ने कहा कि मनाली और इसके आस-पास के पर्यटक स्थलों में पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से आधुनिक ढांचागत विकास पर जोर दिया जा रहा है.

forest minister visit manali
forest minister visit manali
author img

By

Published : May 17, 2020, 8:38 PM IST

कुल्लूः पर्यटन नगरी के सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्यों को लेकर वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने रविवार को प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के साथ मनाली शहर और इसके आस-पास के क्षेत्रों का दौरा किया.

रांगड़ी से वन्य प्राणी केंद्र तक निरीक्षण के दौरान गोविंद सिंह ने कहा कि मनाली और इसके आस-पास के पर्यटक स्थलों में पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से आधुनिक ढांचागत विकास पर जोर दिया जा रहा है.

मनाली में यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए बाईपास और पुल निर्माण के कार्य युद्ध स्तर पर करवाए जा रहे हैं. इस मौके पर वन मंत्री ने मनाली बाजार में नगर परिषद के अधिकारियों को नालियां साफ करवाने के निर्देश भी दिए. वन मंत्री ने कहा कि वन विहार और इसके आस-पास की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग्स बनाई जाएंगी. गोविंद सिंह ने वन्य प्राणी केंद्र का निरीक्षण भी किया और वहां रखे गए पक्षियों के बारे में जानकारी ली.

उन्होंने मनाली के मॉल रोड पर एक घायल पक्षी को बचाने और इसे वन्य प्राणी विंग के कर्मचारियों को सौंपने के लिए समाजिक कार्यकर्ताओं को सराहना की. उन्होंने पतलीकूहल में भी पक्षियों को रेस्क्यू करने के लिए वन्य प्राणी विंग के कर्मचारियों की प्रशंसा की. वन मंत्री ने कहा कि इन समाजिक कार्यकर्ताओं और विभाग के कर्मचरियों ने वन्य प्राणियों के संरक्षण की एक उम्दा मिसाल कायम की है.

मनाली व्यापार मंडल ने कोविड-19 फंड के लिए दिए एक लाख का अंशदान

वन मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोग सरकार का भरपूर सहयोग कर रहे हैं. प्रभावितों की मदद के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बनाए गए राहत कोष में क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में अंशदान कर रहे हैं.

रविवार को भी व्यापार मंडल मनाली ने एचपी एसडीएमए कोविड-19 एसडीआर फंड के लिए 51 हजार रुपये, पीएम केयर्स फंड के लिए 31 हजार रुपये और ठाकुर कुंजलाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए 21 हजार रुपये दिए. व्यापार मंडल का आभार व्यक्त करते हुए वन मंत्री ने कहा कि यह धनराशि जरूरतमंद लोगों की मदद पर खर्च की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कार्टन और ट्रे फैक्ट्री शुरू ना होने से बागवानों की बढ़ी चिंता, सरकार से उठाई ये मांग

कुल्लूः पर्यटन नगरी के सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्यों को लेकर वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने रविवार को प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के साथ मनाली शहर और इसके आस-पास के क्षेत्रों का दौरा किया.

रांगड़ी से वन्य प्राणी केंद्र तक निरीक्षण के दौरान गोविंद सिंह ने कहा कि मनाली और इसके आस-पास के पर्यटक स्थलों में पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से आधुनिक ढांचागत विकास पर जोर दिया जा रहा है.

मनाली में यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए बाईपास और पुल निर्माण के कार्य युद्ध स्तर पर करवाए जा रहे हैं. इस मौके पर वन मंत्री ने मनाली बाजार में नगर परिषद के अधिकारियों को नालियां साफ करवाने के निर्देश भी दिए. वन मंत्री ने कहा कि वन विहार और इसके आस-पास की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग्स बनाई जाएंगी. गोविंद सिंह ने वन्य प्राणी केंद्र का निरीक्षण भी किया और वहां रखे गए पक्षियों के बारे में जानकारी ली.

उन्होंने मनाली के मॉल रोड पर एक घायल पक्षी को बचाने और इसे वन्य प्राणी विंग के कर्मचारियों को सौंपने के लिए समाजिक कार्यकर्ताओं को सराहना की. उन्होंने पतलीकूहल में भी पक्षियों को रेस्क्यू करने के लिए वन्य प्राणी विंग के कर्मचारियों की प्रशंसा की. वन मंत्री ने कहा कि इन समाजिक कार्यकर्ताओं और विभाग के कर्मचरियों ने वन्य प्राणियों के संरक्षण की एक उम्दा मिसाल कायम की है.

मनाली व्यापार मंडल ने कोविड-19 फंड के लिए दिए एक लाख का अंशदान

वन मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोग सरकार का भरपूर सहयोग कर रहे हैं. प्रभावितों की मदद के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बनाए गए राहत कोष में क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में अंशदान कर रहे हैं.

रविवार को भी व्यापार मंडल मनाली ने एचपी एसडीएमए कोविड-19 एसडीआर फंड के लिए 51 हजार रुपये, पीएम केयर्स फंड के लिए 31 हजार रुपये और ठाकुर कुंजलाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए 21 हजार रुपये दिए. व्यापार मंडल का आभार व्यक्त करते हुए वन मंत्री ने कहा कि यह धनराशि जरूरतमंद लोगों की मदद पर खर्च की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कार्टन और ट्रे फैक्ट्री शुरू ना होने से बागवानों की बढ़ी चिंता, सरकार से उठाई ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.