कुल्लू: जिला कुल्लू में बीती रात से ही भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते नदी नाले भी उफान पर हैं. पागल नाला में बढ़ते जलस्तर के कारण लारजी सैंज सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. जिस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. सड़क मार्ग बंद होने के चलते सब्जी मंडी की ओर जाने वाले वाहन भी फंस गए हैं. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सूचित किया और अब लोक निर्माण विभाग की मशीनरी भी मौके की पर भेज दी गई है ताकि सड़क मार्ग को बहाल किया जा सके.
इसके अलावा ओट के पास थलोट में पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है. पहाड़ी से गिर रही बड़ी-बड़ी चट्टानों की चपेट में एक ट्रक आ गया. जिसके चलते कुल्लू मंडी सड़क मार्ग पर वाहनों की (landslide in kullu) आवाजाही बाधित हो गई है. वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जिला कुल्लू के लोगों से आग्रह किया है मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी को हल्के में न लें और सावधानी बरतें. उन्होंने सभी से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है.
खराब मौसम के चलते ही जिला कुल्लू के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश जारी कर दिया गया है. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने शनिवार सुबह इस बारे अधिसूचना जारी की है. जिसमें लिखा गया है कि भारी बारिश के (heavy rain in kullu) चलते जिला कुल्लू के सभी निजी व सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: मंडी में हर तरफ तबाही, मलबे में दबे 8 लोगों के शव बरामद, कटोला में 2 बच्चियों की मौत, कई लोग अभी भी लापता