कुल्लू: प्रदेश में अभी तक कोरोना की वजह से घर पर चल रही ऑनलाइन पढ़ाई अब स्कूलों की कक्षाओं के माध्यम से कराई जाएगी. शिक्षा विभाग की ओर से बनाए गए प्रोपोजल के अनुसार भले ही स्कूल जुलाई में खुल जाएं, लेकिन छात्र अभी स्कूल नहीं जाएंगे. छात्रों को घर पर ही पाठ्यक्रम की हार्ड कॉपी अभिभावकों द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी.
दरअसल चार महीने बाद शिक्षा विभाग स्कूलों को धीरे-धीरे खोलना चाहता है, जिससे एक जुलाई से स्कूलों में शिक्षक व गैर शिक्षकों को बुलाने की योजना शिक्षा विभाग ने की है. चार महीने से स्कूल में कक्षाएं नहीं लगी हैं. जिससे ऑनलाइन पढ़ाई के भरोसे ही शिक्षा व्यवस्था चलाई जा रही है, लेकिन बेहतर नेटवर्क न होने के चलते अब हार्ड कॉपी के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी.
एक जुलाई से स्कूलों में शिक्षकों को बुलाया जा रहा है और छात्रों के लिए भी पाठ्यक्रम तैयार करने के बारे में चर्चा की जा रही है, ताकि छात्र आसानी से शिक्षा ग्रहण कर सके. साथ ही शैक्षणिक सत्र कैसे शुरू करना, छात्रों का सिलेबस किस तरह से खत्म करना इस पर भी प्लानिंग करने के आदेश शिक्षकों को दिए गए हैं.
बताया जा रहा है कि संबंधित विभाग ने सरकार को प्रपोजल भेज दिया है और जल्द ही केंद्र सरकार की गाइडलाइन आने के बाद प्रदेश सरकार भी स्कूल-कॉलेजों को खोलने पर बड़ा फैसला ले सकती है. स्कूल खुलने के बाद स्कूल प्रधानाचार्यों को भी छात्रों की क्षमता के अनुसार व्यवस्था करनी होगी.
ये भी पढ़ें: युवती को फर्जी डिप्लोमा दिखाकर नौकरी हासिल करना पड़ा महंगा, मामला दर्ज
प्राथमिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक चांद किशोर ने बताया कि आज शिक्षकों के साथ बैठक करके शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सिस्टम के तहत बेहतर नेटवर्क और सुविधा न मिलने के चलते अब हार्ड कॉपी के द्वारा छात्रों को शिक्षा देने का निर्णय लिया गया है.