कुल्लू: कुल्लू जिले के प्रवेश द्वार बजौरा में हेरोइन की तस्करी कर रही युवती को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. युवती पतलीकूहल इलाके की रहने वाली है और बजौरा में किसी व्यक्ति को हेरोइन (Girl arrested with heroin) सप्लाई करने के लिए पहुंची थी. वहीं, पुलिस की टीम ने युवती को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेक्षण शाखा को सूचना मिली कि एक युवती दिल्ली से हेरोइन खरीद करके लाई है और बजौरा में किसी व्यक्ति को यह खेप सौंपेगी. पुलिस ने योजना बद्ध तरीके से नाकाबन्दी करके युवती को बजौरा (drug case in bajaura) में धर दबोचा. युवती के पास एक बैग बरामद हुआ. बैग की तलाशी नियमानुसार स्थानीय गवाहों व महिला आरक्षी की उपस्थिति में ली गई.
जिसमें मिली सूचना के आधार 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने (Girl arrested with heroin) बताया कि युवती को गिरफ्तार कर लिया गया और अब हेरोइन तस्करी के आरोप में (drug case in bajaura) पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. युवती को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड के दौरान नशे के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी विशेष रूप से पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी युवती पर नशा तस्करी का मामला दर्ज हो चुका है.
ये भी पढे़ं: स्वच्छ भारत अभियान: नाहन में जल्द बनेंगे चार ई-टॉयलेट, जानिये किस तरह की मिलेगी सुविधा