ETV Bharat / city

मनाली में बर्फबारी के कारण जलोड़ी दर्रा बंद, DC ने जारी की एडवाइजरी - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

कुल्लू में शुक्रवार देर रात से ही ऊंचाई वाले इलाकों पर बर्फबारी का दौर जारी है. उपमंडल आनी बंजार को जोड़ने वाला जलोड़ी दर्रा एक बार फिर से बर्फबारी के कारण बंद हो गया है.

snowfall in Kullu
कुल्लू में बर्फबारी
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:22 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में शुक्रवार देर रात से ही ऊंचाई वाले इलाकों पर बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, निचले इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली सहित सोलंग नाला पहचान में भी बर्फबारी का दौर जारी है जिसके चलते घाटी में ठंड बढ़ गई है.

जलोड़ी दर्रा बर्फबारी के कारण बंद

उपमंडल आनी बंजार को जोड़ने वाला जलोड़ी दर्रा एक बार फिर से बर्फबारी के कारण बंद हो गया है. वहीं, मौसम के मिजाज को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने जिला में हो रही बर्फबारी और बारिश को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है.

उपायुक्त ने जारी की एडवाइजरी

उपायुक्त ने बताया कि खराब मौसम के चलते जिला कुल्लू के लोग और पर्यटक एहतियात बरतें. पर्यटक बर्फबारी को देखने के लिए ऊंचाई वाले इलाकों में न जाएं. इससे लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती है. लोग ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से बचें. बारिश के कारण नदी नालों के पास जाने से बचें. सभी लोग रात के समय सफर करने से बचें.

वीडियो

प्रभावित सड़कों पर वाहन न चलाएं

उपायुक्त का कहना है कि बर्फबारी से प्रभावित सड़कों पर वाहन न चलाने की अपील है. कोहरा जमने का कारण इस पर फिसलन के कारण दुर्घटना हो सकती है. उनका कहना है कि कई बार पर्यटक रोमांच के लिए बर्फबारी के बीच वाहन चलाते हैं लेकिन वह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. इसके अलावा कई पर्यटक बर्फबारी में अकेले ही ट्रेकिंग करने निकलते हैं जिससे जान पर खतरा बना रहता है.

उपायुक्त की लोगों से एहतियात बरतने की अपील

उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने स्थानीय लोगों से बर्फबारी वाली सड़कों पर कोहरा पिघलने के बाद ही वाहन चलाने की अपील की है. उनका कहना है कि पर्यटक और स्थानीय लोग पहाड़ी की तरफ को अपने वाहन पार्क न करें. पहाड़ी से पत्थर आदि गिरने से दुर्घटना हो सकती है. डॉ. ऋचा वर्मा का कहना है कि कोविड 19 से बचाव के साथ साथ खराब मौसम से ही एहतियात जरूरी है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में जल्द शुरू होगी बाइक एंबुलेंस सर्विस, स्वास्थ्य विभाग खुद करेगा संचालन

कुल्लू: जिला कुल्लू में शुक्रवार देर रात से ही ऊंचाई वाले इलाकों पर बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, निचले इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली सहित सोलंग नाला पहचान में भी बर्फबारी का दौर जारी है जिसके चलते घाटी में ठंड बढ़ गई है.

जलोड़ी दर्रा बर्फबारी के कारण बंद

उपमंडल आनी बंजार को जोड़ने वाला जलोड़ी दर्रा एक बार फिर से बर्फबारी के कारण बंद हो गया है. वहीं, मौसम के मिजाज को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने जिला में हो रही बर्फबारी और बारिश को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है.

उपायुक्त ने जारी की एडवाइजरी

उपायुक्त ने बताया कि खराब मौसम के चलते जिला कुल्लू के लोग और पर्यटक एहतियात बरतें. पर्यटक बर्फबारी को देखने के लिए ऊंचाई वाले इलाकों में न जाएं. इससे लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती है. लोग ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से बचें. बारिश के कारण नदी नालों के पास जाने से बचें. सभी लोग रात के समय सफर करने से बचें.

वीडियो

प्रभावित सड़कों पर वाहन न चलाएं

उपायुक्त का कहना है कि बर्फबारी से प्रभावित सड़कों पर वाहन न चलाने की अपील है. कोहरा जमने का कारण इस पर फिसलन के कारण दुर्घटना हो सकती है. उनका कहना है कि कई बार पर्यटक रोमांच के लिए बर्फबारी के बीच वाहन चलाते हैं लेकिन वह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. इसके अलावा कई पर्यटक बर्फबारी में अकेले ही ट्रेकिंग करने निकलते हैं जिससे जान पर खतरा बना रहता है.

उपायुक्त की लोगों से एहतियात बरतने की अपील

उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने स्थानीय लोगों से बर्फबारी वाली सड़कों पर कोहरा पिघलने के बाद ही वाहन चलाने की अपील की है. उनका कहना है कि पर्यटक और स्थानीय लोग पहाड़ी की तरफ को अपने वाहन पार्क न करें. पहाड़ी से पत्थर आदि गिरने से दुर्घटना हो सकती है. डॉ. ऋचा वर्मा का कहना है कि कोविड 19 से बचाव के साथ साथ खराब मौसम से ही एहतियात जरूरी है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में जल्द शुरू होगी बाइक एंबुलेंस सर्विस, स्वास्थ्य विभाग खुद करेगा संचालन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.