कुल्लूः फोरलेन संघर्ष समिति की पदाधिकारी बैठक डोहलु नाला (कैम्पिंग साइट) में हुई. बैठक मनाली खंड अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता हुई, जिसमें आगामी रणनीति तय हुई.
खंड अध्यक्ष ने कहा कि फोरलेन प्रभावित पिछले 6 वर्षों से मांगों को लेकर सड़कों पर आंदोलनरत हैं, जिनकी समस्याएं जस की तस है. दोनों राजनीतिक दलों ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में लागू करने की बात की थी. बावजूद इसके धरातल में ऐसा नहीं हो रहा और न ही कोई समस्याओं का निदान हो रहा है.
22 स्थानीय संगठनों आपत्तियां करवाई दर्ज
वहीं, टोल प्लाजा, जिससे अत्यधिक समस्या और आर्थिक बोझ जनता पर डाल दिया है, जबकि 22 स्थानीय संगठनों ने इसके लिए आपत्तियां दर्ज करवाई थी. एसडीएम कुल्लू ने रिपोर्ट बनाई थी, उसको धरातल में क्यों लागू नहीं करवाया जा रहा है.
मकान को नुकसान
ROW के बाहर मकान व निजी भूमि का नुकसान हुआ है, उनका समाधान नहीं हो पा रहा, जिसमें देवधार में धवस्त मकानों का मुआबजा क्लॉथ, बनोन्तर, डोभी, कतराई, जटेरह, बढाग्रं, आदि संघर्ष समिति ने सभी विषयों को लेकर कैबिनेट कमेटी के अध्यक्ष, मनाली के विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री से आखिर बार मिलने की बात कर निश्चित समय दिया जाए.
सात दिवसीय पैदल यात्रा मनाली से कुल्लू तक
इसके अलावा समिति अध्यक्ष ने कहा कि जनता से जुड़ी मांगों को लेकर सात दिवसीय पैदल यात्रा मनाली से कुल्लू तक निकाली जाएगी.
ये भी पढ़ें- पाम ऑयल पर सेस लगाने से व्यापारी परेशान, बोले- कमाई कम और नुकसान ज्यादा होने की उम्मीद
ये भी पढ़ें- अटल टनल बनने से लाहौल के लोगों को सुविधा, स्पीति के लिए 'दिल्ली अभी भी दूर'