कुल्लू: जिला में पुलिस ने चरस और अवैध शराब के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मनाली में नाका लगाकर 836 ग्राम चरस के साथ लेह के तीन लोगों को पकड़ा है. वहीं, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवकों की पहचान 28 वर्षीय रिगजिन दोरजे निवासी गांव स्कूलपा चोगला मनसर, तहसील गयाछल, 29 वर्षीय छवांग नोरबे निवासी गांव पिनचिमीक और 29 वर्षीय जिगमत सतुदन निवासी लेह के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार कुल्लू के भूतनाथ मंदिर की तरफ से आई गाड़ी को नाके पर जांच के लिए रोका गया, जिसमें तीन युवक सवार थे. पुलिस को गाड़ी की तलाशी करने पर युवकों से 836 ग्राम चरस बरामद हुई,जिसके बाद तीनों युवकों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर दिया गया.
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, दूसरा मामला थाना मनाली के गुलाबा बैरियर पर लगाए नाके के दौरान बीती रात को मनाली की तरफ से आए ट्रक को जांच के रोका तो उस ट्रक से पुलिस ने शराब की करीब 144 पेटियां बरामद की. ट्रक मनाली से लाहौल की तरफ जा रहा था.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने चालक हेम राज निवासी ढलवान बलद्वाड़ा, जिला मंडी को गिरफ्तार कर दिया है. साथ ही मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में कोरोना के 7 मामले आए सामने, दो सेना के जवान भी शामिल