कुल्लूः प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण विकास के लिए जो योजनाएं लागू की जाती हैं. उन्हें धरातल पर लाने के लिए पंचायती राज एक सशक्त माध्यम है. पंचायत चुनावों में किसी पंचायती राज को और सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीणों के अलावा युवाओं को भी कदम उठाने होंगे.
जिला कुल्लू के जरड़ भुट्टी पंचायत में पहुंचे पूर्व मंत्री एवं भुट्टीको के अध्यक्ष सत्यप्रकाश ठाकुर का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से ग्रामीण विकास के लिए ही पंचायती राज की स्थापना की गई है. कई दशकों से पंचायती राज ग्रामीण विकास में अपनी सशक्त भूमिका निभा रहा है. पंचायती राज में बहुत से अधिकार पंचायत प्रतिनिधियों को दिए गए हैं, जिसके चलते वह अपने इलाके के विकास के लिए हर संभव कदम उठा सकते हैं.
चुनावी मैदान में हजारों युवा
पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर का कहना है कि आज ग्रामीण विकास की उम्मीदों को लेकर प्रदेश में हजारों युवा भी चुनावी मैदान में हैं और कई युवा इस चुनावी रण को पार करने में भी सक्षम हुए हैं. जो एक अच्छी बात है.
युवा की भागीदारी अहम
लोकतंत्र की मजबूती में ग्रामीण संसद अपनी अहम भूमिका रखते हैं और युवाओं को भी पंचायती राज को सशक्त बनाने के लिए अपनी भागीदारी निभानी चाहिए, ताकि भारत का असली ग्रामीण इलाका भी पंचायती राज के माध्यम से सशक्त हो सके. गौर रहे कि पंचायती राज चुनावों में अब युवा भी अपनी भागीदारी निभाने लगे हैं. युवा जहां मतदान में भी रुचि दिखा रहे हैं तो वहीं, पंचायत चुनावों में उम्मीदवारों की लिस्ट में भी अधिक नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने पंचायत चुनाव में किया मतदान, पत्नी मल्लिका नड्डा भी रहीं मौजूद