ETV Bharat / city

नाइजीरिया का व्यक्ति कोकीन के साथ गिरफ्तार, कुल्लू पुलिस कर रही पूछताछ

कुल्लू पुलिस ने नाइजीरिया के (Foreigner arrested in Kullu)व्यक्ति के पास से कोकीन बरामद कर गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी दिल्ली से वोल्वो बस में कुल्लू 1.88 ग्राम नशा लेकर आ रहा था, लेकिन बजौरा चेक पोस्ट (Kullu Bajoura Check Post ) पर तलाशी के दौरान पकड़ा गया.

नाइजीरिया का व्यक्ति कोकीन के साथ गिरफ्तार
नाइजीरिया का व्यक्ति कोकीन के साथ गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 12:14 PM IST

कुल्लू: नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने बजौरा चेक पोस्ट (Kullu Bajoura Check Post ) में एक विदेशी (Foreigner arrested in Kullu) नागरिक (NIGERIA ) को 1.88 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह नशा किसे देने आया था और कहां से लेकर आया था.

वोल्वो बस में दिल्ली से आ रहा था: पुलिस से मिली जानकारी के पुलिस टीम बजौरा नाके पर मौजूद थी. नाकाबंदी के दौरान बजौरा चेक पोस्ट पर एक वोल्वो बस में बैठे नाइजीरिया के नागरिक IZUCHUKWU S/O DAVID R/O 17 TWO STREET LAGOS NIGERIA A/P DWARIKA DELHI से 1.88 ग्राम कोकिन बरामद की गई.आरोपी वोल्वो बस में दिल्ली से कुल्लू की तरफ आ रहा था.

पहले भी आरोपी को पकड़ चुकी पुलिस: एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि छानबीन व पूछताछ में पाया गया है कि उपरोक्त आरोपी को इससे पहले भी कुल्लू पुलिस ने हेरोइन/चिट्टा सप्लाई करने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया था. कुल्लू जिले में उसके साथ कौन-कौन लोग जुड़कर नशे का अवैध कारोबार कर रहे. यह जानने की कोशिश की जा रही,ताकि उन्हें गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.आरोपी को न्यायलय में पेश किया जाएगा.

इसी महीने पतलीकूहल में पकड़ाया था चिट्टा: कुल्लू के पतलीकूहल थाना के तहत पुलिस टीम ने 104 ग्राम चिट्टे के साथ एक युवक को इसी महीने गिरफ्तार किया था. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया था कि पतलीकूहल पुलिस की विशेष अन्वेषण टीम कटराईं के समीप दवाडा में गश्त पर थी.इस मौके पर टीम ने एक युवक की शक (Chitta Recovered From Youth in Kullu) के आधार पर तलाशी ली तो युवक से 104 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की गई. उन्होंने बताया कि युवक की पहचान चरणजीत सिंह उर्फ चन्नी उम्र 33 साल निवासी आजादपुर नई दिल्ली के रूप में की गई थी. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने जिला कुल्लू की जनता से भी आग्रह किया है कि अगर उनके आसपास में भी अगर इस तरह की कोई अवैध गतिविधि होती है तो वे इसके बारे में कुल्लू पुलिस को अवश्य सूचित करें.

ये भी पढ़ें : मंडी जिले में महिला ने सास और पति पर लगाए मारपीट करने के आरोप, 4 माह पहले हुई है शादी

कुल्लू: नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने बजौरा चेक पोस्ट (Kullu Bajoura Check Post ) में एक विदेशी (Foreigner arrested in Kullu) नागरिक (NIGERIA ) को 1.88 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह नशा किसे देने आया था और कहां से लेकर आया था.

वोल्वो बस में दिल्ली से आ रहा था: पुलिस से मिली जानकारी के पुलिस टीम बजौरा नाके पर मौजूद थी. नाकाबंदी के दौरान बजौरा चेक पोस्ट पर एक वोल्वो बस में बैठे नाइजीरिया के नागरिक IZUCHUKWU S/O DAVID R/O 17 TWO STREET LAGOS NIGERIA A/P DWARIKA DELHI से 1.88 ग्राम कोकिन बरामद की गई.आरोपी वोल्वो बस में दिल्ली से कुल्लू की तरफ आ रहा था.

पहले भी आरोपी को पकड़ चुकी पुलिस: एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि छानबीन व पूछताछ में पाया गया है कि उपरोक्त आरोपी को इससे पहले भी कुल्लू पुलिस ने हेरोइन/चिट्टा सप्लाई करने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया था. कुल्लू जिले में उसके साथ कौन-कौन लोग जुड़कर नशे का अवैध कारोबार कर रहे. यह जानने की कोशिश की जा रही,ताकि उन्हें गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.आरोपी को न्यायलय में पेश किया जाएगा.

इसी महीने पतलीकूहल में पकड़ाया था चिट्टा: कुल्लू के पतलीकूहल थाना के तहत पुलिस टीम ने 104 ग्राम चिट्टे के साथ एक युवक को इसी महीने गिरफ्तार किया था. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया था कि पतलीकूहल पुलिस की विशेष अन्वेषण टीम कटराईं के समीप दवाडा में गश्त पर थी.इस मौके पर टीम ने एक युवक की शक (Chitta Recovered From Youth in Kullu) के आधार पर तलाशी ली तो युवक से 104 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की गई. उन्होंने बताया कि युवक की पहचान चरणजीत सिंह उर्फ चन्नी उम्र 33 साल निवासी आजादपुर नई दिल्ली के रूप में की गई थी. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने जिला कुल्लू की जनता से भी आग्रह किया है कि अगर उनके आसपास में भी अगर इस तरह की कोई अवैध गतिविधि होती है तो वे इसके बारे में कुल्लू पुलिस को अवश्य सूचित करें.

ये भी पढ़ें : मंडी जिले में महिला ने सास और पति पर लगाए मारपीट करने के आरोप, 4 माह पहले हुई है शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.