ETV Bharat / city

मनाली विंटर कार्निवालः पहली विंटर हिल क्लाइम्ब रैली संपन्न, चंदन शर्मा बने विजेता

मनाली में विंटर कार्निवाल के साथ ही पहली बार तीन दिवसीय मोटरस्पोर्ट्स इवेंट मनाली विंटर हिल क्लाइम्ब का अयोजन किया गया. रैली में 3 महिलाओं सहित 40 पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया.

First Winter Hill Climb Rally Concludes
First Winter Hill Climb Rally Concludes
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 12:29 PM IST

मनालीः जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में 2 से 4 जनवरी तक आयोजित किए गए विंटर कार्निवाल के साथ ही पहली बार तीन दिवसीय मोटरस्पोर्ट्स इवेंट मनाली विंटर हिल क्लाइम्ब का अयोजन किया गया. रैली में 3 महिलाओं सहित 40 पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस दौरान तेज रफतार की प्रतिभा से प्रतियोगियों ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया.

बर्फीली सड़क पर चुनौतीपूर्ण रैली लोगों को सड़क सुरक्षा और ड्रग फ्री मनाली का संदेश देने के लिए आयोजित की गई थी. रैली के दौरान प्रतिभागियों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में भी जागरूक किया. मनाली में पहली बार आयोजित की गई इस रैली में चंदन शर्मा विंटर हिल क्लाइम्ब रैली के विजेता रहे. जबकि हेमराज और हितेश शर्मा पहले और दूसरे स्थान पर रहे.

वीडियो.

वहीं, महिला वर्ग में तनवी गुप्ता ने खिताब जीता. प्रतियोगिता के बारे में अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रतिभागियों ने कहा कि मनाली विंटर हिल क्लाइम्ब रैली देश की अपनी तरह की पहली मोटर स्पोटर्स स्पर्धा थी जो सर्दियों के मौसम में बर्फीले ट्रैक पर आयोजित की गई और इसमें भाग लेकर खुश हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से घाटी में साहसिक खेलों को भी बढ़ावा मिलता है.

प्रतिभागियों ने कहा कि ऐसे रोमांचित खेलों को बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि युवा नशे व अन्य बुराइयों में न उलझ खेलों में प्रदेश और देश का नाम रोशन करें.

ये भी पढ़ें- विंटर कार्निवाल: विंटर क्वीन ऑफ द इयर ताज के लिए रैंप पर उतरीं 25 हसीनाएं

ये भी पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाले के तीनों आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी, मिला 4 दिन का रिमांड

मनालीः जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में 2 से 4 जनवरी तक आयोजित किए गए विंटर कार्निवाल के साथ ही पहली बार तीन दिवसीय मोटरस्पोर्ट्स इवेंट मनाली विंटर हिल क्लाइम्ब का अयोजन किया गया. रैली में 3 महिलाओं सहित 40 पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस दौरान तेज रफतार की प्रतिभा से प्रतियोगियों ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया.

बर्फीली सड़क पर चुनौतीपूर्ण रैली लोगों को सड़क सुरक्षा और ड्रग फ्री मनाली का संदेश देने के लिए आयोजित की गई थी. रैली के दौरान प्रतिभागियों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में भी जागरूक किया. मनाली में पहली बार आयोजित की गई इस रैली में चंदन शर्मा विंटर हिल क्लाइम्ब रैली के विजेता रहे. जबकि हेमराज और हितेश शर्मा पहले और दूसरे स्थान पर रहे.

वीडियो.

वहीं, महिला वर्ग में तनवी गुप्ता ने खिताब जीता. प्रतियोगिता के बारे में अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रतिभागियों ने कहा कि मनाली विंटर हिल क्लाइम्ब रैली देश की अपनी तरह की पहली मोटर स्पोटर्स स्पर्धा थी जो सर्दियों के मौसम में बर्फीले ट्रैक पर आयोजित की गई और इसमें भाग लेकर खुश हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से घाटी में साहसिक खेलों को भी बढ़ावा मिलता है.

प्रतिभागियों ने कहा कि ऐसे रोमांचित खेलों को बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि युवा नशे व अन्य बुराइयों में न उलझ खेलों में प्रदेश और देश का नाम रोशन करें.

ये भी पढ़ें- विंटर कार्निवाल: विंटर क्वीन ऑफ द इयर ताज के लिए रैंप पर उतरीं 25 हसीनाएं

ये भी पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाले के तीनों आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी, मिला 4 दिन का रिमांड

Intro:लोकेशन मनाली

चंदन शर्मा ने जीती पहली विंटर हिल क्लाइम्ब रैली ।
मनाली में पहली बार 2 से 4 जनवरी तक किया गया था मनाली विंटर क्लाइम्ब रैली का आयोजन ।
मनाली विंटर क्लाइम्ब रैली में 3 महिलाओं संग 40 प्रतिभागियो ने लिया था भाग।Body:एंकर:- पर्यटन नगरी मनाली में 2 से 4 जनवरी तक विंटर कार्निवाल के साथ पहली बार तीन दिवसीय मोटरस्पोटर्स इवेंट मनाली विंटर हिल क्लाइम्ब का अयोजन किया गया । इस रैली में 3 महिलाओं सहित 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया । दर्जनों हेयरपिन बेंड के साथ खड़ी बर्फीली सड़क पर चुनौतीपूर्ण रैली लोगों को सड़क सुरक्षा और ड्रग फ्री मनाली का संदेश देने के लिए आयोजित की गई थी ।रैली के दौरान प्रतिभागियों ने जनता को ट्रैफिक नियमों के बारे में भी जागरूक किया । मनाली में पहली बार आयोजित की गई इस रैली में चंदन शर्मा विंटर हिल क्लाइम्ब रैली के विजेता रहे जबकि हेमराज और हितेश शर्मा पहले और दूसरे स्थान पर रहे ।वंही महिला वर्ग में तनवी गुप्ता ने खिताब जीता । सभी विजेता प्रतिभागियों को आज मनाली में सम्मानित किया जायेगा । वंही प्रतिभागियों ने अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि मनाली विंटर हिल क्लाइम्ब रैली देश की अपनी तरह की पहली मोटर स्पोटर्स र्स्पधा थी जो सर्दियों के मौसम में बर्फीले ट्रैक पर आयोजित की गई थी और इसमें भाग ले कर व काफी खुश हैं। उनका मानना है कि इस तरह के आयोजन से घाटी में साहसिक खेलों को भी बढावा मिलता है।
बाइट:- प्रतिभागी ।
रिपोर्ट :- सचिन शर्मा, मनाली
9418711004 ,


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.