मनालीः जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में 2 से 4 जनवरी तक आयोजित किए गए विंटर कार्निवाल के साथ ही पहली बार तीन दिवसीय मोटरस्पोर्ट्स इवेंट मनाली विंटर हिल क्लाइम्ब का अयोजन किया गया. रैली में 3 महिलाओं सहित 40 पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस दौरान तेज रफतार की प्रतिभा से प्रतियोगियों ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया.
बर्फीली सड़क पर चुनौतीपूर्ण रैली लोगों को सड़क सुरक्षा और ड्रग फ्री मनाली का संदेश देने के लिए आयोजित की गई थी. रैली के दौरान प्रतिभागियों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में भी जागरूक किया. मनाली में पहली बार आयोजित की गई इस रैली में चंदन शर्मा विंटर हिल क्लाइम्ब रैली के विजेता रहे. जबकि हेमराज और हितेश शर्मा पहले और दूसरे स्थान पर रहे.
वहीं, महिला वर्ग में तनवी गुप्ता ने खिताब जीता. प्रतियोगिता के बारे में अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रतिभागियों ने कहा कि मनाली विंटर हिल क्लाइम्ब रैली देश की अपनी तरह की पहली मोटर स्पोटर्स स्पर्धा थी जो सर्दियों के मौसम में बर्फीले ट्रैक पर आयोजित की गई और इसमें भाग लेकर खुश हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से घाटी में साहसिक खेलों को भी बढ़ावा मिलता है.
प्रतिभागियों ने कहा कि ऐसे रोमांचित खेलों को बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि युवा नशे व अन्य बुराइयों में न उलझ खेलों में प्रदेश और देश का नाम रोशन करें.
ये भी पढ़ें- विंटर कार्निवाल: विंटर क्वीन ऑफ द इयर ताज के लिए रैंप पर उतरीं 25 हसीनाएं
ये भी पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाले के तीनों आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी, मिला 4 दिन का रिमांड