कुल्लू: एचआरटीसी कुल्लू ने जिले के नौ रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करना शुरू कर दिया है. कोरोना महामारी के चलते बसों को करीब तीन माह तक नहीं चलाया गया है. वहीं, निगम ने लोगों को राहत देने के लिए पहले से ही 66 रूटों पर साधारण बसों को चला रखा है.
बता दें कि जिले में हालात सामान्य होते देख अब लोगों को यातायात सुविधा देने के लिए निगम ने नौ बसों को ग्रामीण और शहरी रूटों पर चलाना शुरू कर दिया है. साथ ही दो बसों को कुल्लू और मंडी जिला के मध्य संचालित किया जा रहा है.
कुल्लू डिपो के पास इस समय 25 इलेक्ट्रिक बसें हैं. सवारियां न मिलने के कारण अन्य बसों को खड़ा रखना पड़ रहा है. ऐसे में निगम ने कुल्लू डिपो की पांच बसों को मंडी डिपो को संचालित करने के लिए दिया है.
यात्री रवि कुमार ने कहा कि निगम कोरोना काल में यात्रियों को सुविधा देने में बेहतर काम कर रहा है और इलेक्ट्रिक बसों को रूटों पर संचालित करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दे रहा है. उन्होंने कहा कि बसों के संचालन से लोगों को यातायात सुविधा मिलेगी और प्रदूषण की समस्या से भी निजात मिलेगी.
कुल्लू बस अड्डा प्रभारी टेकचंद ठाकुर ने कहा कि यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए निगम ने इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली रूट पर दो, कुल्लू-बरशैणी रूट पर एक, कुल्लू-बालू रूट पर एक, कुल्लू-सैंज रूट पर एक, कुल्लू बंजार रूट पर एक, कुल्लू-बिजली महादेव रूट पर एक और कुल्लू-मंडी के मध्य दो बसों को भेजा जा रहा है.
क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने कहा कि डिपो में 25 इलेक्ट्रिक बसें हैं, जिसमें से नौ बसों को ही रूटों पर भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पांच बसें मंडी डिपों को संचालित करने के लिए दी गई हैं.
ये भी पढ़ें: राजीव बिंदल ने हिमाचल भाजपा में हलचल मचाने वाली पोस्ट फेसबुक से हटाई