कुल्लू: दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रभारी सत्येंद्र जैन पर बीते दिनों ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी के द्वारा सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया है तो वहीं, अब हिमाचल में भी सियासी पारा उबल गया है. यहां पर भाजपा नेताओं ने भी आम आदमी पार्टी के ऊपर सवालिया निशान खड़े किए हैं. कुल्लू में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी अपने आपको भ्रष्टाचार मुक्त व ईमानदार पार्टी बताती है. उन सब की हकीकत अब जनता के सामने आने शुरू हो गई है. ईडी ने पुराने मामले में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है और अभी भी उनके द्वारा जांच की जा रही है. इससे पता चलता है कि आम आदमी पार्टी के बड़े नेता किस तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है.
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कुल्लू में आम आदमी पार्टी पर खूब बरसे. गोविंद ठाकुर (Govind Thakur on Satyendar Jain) ने कहा कि बीते दिनों पंजाब में कांग्रेस के नेता मशहूर गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या कर दी गई, जबकि उन्होंने उसे 1 दिन पहले ही सुरक्षा घटाई थी. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. अगर उन्होंने आम जनता के हित में नेताओं की सुरक्षा हटाई है तो अरविंद केजरीवाल को भी अपनी सुरक्षा कम करनी चाहिए. ऐसे में आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के साथ-साथ अब सुरक्षा की दृष्टि से भी कमजोर साबित हो रखी है.
शिक्षा मंत्री ठाकुर ने कहा कि वह सिर्फ जनता के बीच झूठे वाद करने के लिए ही प्रचलित हैं, जबकि उनके नेता खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और इसकी सच्चाई जनता के समक्ष भी पेश आ रही है. गौर रहे कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन को ईडी ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेन-देन के मामले में की गई है. भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी में साल 2017 में केस दर्ज करवाया था. तब से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बार-बार जैन को क्लीन चिट दी है.