ETV Bharat / city

20 से ज्यादा देशों से 200 के करीब सेब की किस्में हिमाचल पहुंची, इस वैरायटी के मिल रहे अच्छे दाम - Himachal Latest News

हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में सेब की सैकड़ों देसी और विदेशी किस्मों को उगाया जा रहा है. इनमें दुनिया के 20 से अधिक देशों से अब तक 200 से ज्यादा की किस्में हिमाचल पहुंच चुकी हैं. अकेले अमेरिका से ही 75 से अधिक सेब की किस्में हिमाचल आ चुकी हैं. जिसके चलते बागवानों को भी काफी फायदा मिल रहा है और भारतीय किस्मों के बदले अर्ली वैरायटी के सेब को सब्जी मंडी में अच्छे दाम भी मिल रहे हैं.

kullu Early variety apples news, कुल्लू अर्ली वैरायटी सेब न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 12:25 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सेब के सीजन की शुरुआत हो हो चुकी है. ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश में सेब की खेती में भी विदेशी किस्मों ने अपना कब्जा जमाया है. विदेशी सेब की फसल जल्दी होने के चलते इसका बागवानों को भी काफी फायदा मिल रहा है और भारतीय किस्मों के बदले में अर्ली वैरायटी के सेब को सब्जी मंडी में अच्छे दाम भी मिल रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में सेब की सैकड़ों देसी और विदेशी किस्मों को उगाया जा रहा है. इनमें दुनिया के 20 से अधिक देशों से अब तक 200 से ज्यादा की किस्में हिमाचल पहुंच चुकी हैं. अकेले अमेरिका से ही 75 से अधिक सेब की किस्में हिमाचल आ चुकी हैं.

हिमाचल प्रदेश में मौजूदा समय में यूएसए, यूके, इजराइल, रूस, चीन, कीनिया, अर्जेंटीना, ग्रीक, जर्मनी, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड, फ्रांस आदि देशों से लाई गई सेब की किस्मों को बोया जा रहा है. सेब की इन किस्मों को भारत मंगवाने का यह क्रम एक सदी पहले शुरु हो चुका है और जो अब तक चल रहा है.

वीडियो.

हिमाचल की अपनी देसी किस्मों के अलावा भारत के ही पहाड़ी क्षेत्रों में एकत्र किस्मों को भी कई क्षेत्रों के बागवान लगा रहे हैं. जिनमें जम्मू कश्मीर, सिक्किम, मेघालय उत्तराखंड से लाई गई किस्मे भी शुमार है. हालांकि इनमें सभी किस्में व्यावसायिक दृष्टि से उतनी उपयोगी नहीं है. जितने अर्ली वैरायटी के पौधे बागवानों को फायदा दे रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश में सेब की रॉयल रेड डिलीशियस किस्म सबसे ज्यादा उगाई जा रही हैं, लेकिन अब अर्ली वैरायटी के तौर पर गाला, जेरो माईन, रेडकॉन, गेल गाला, के अलावा 90 से ज्यादा किस्म के सेब की अर्ली वैरायटी की पैदावार हिमाचल में की जा रही है. वहीं, इन किस्मों को बाजार में दाम भी अच्छे मिल रहे हैं.

सेब की अर्ली वैरायटी का तुड़ान जुलाई माह में ही शुरू हो जाता है और शुरुआती दौर में ही ₹150 से अधिक प्रति किलो तक दाम भी मिल रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में 1 लाख 10 हजार से अधिक हेक्टेयर क्षेत्र में सेब की पैदावार होती है और प्रदेश में फल उत्पादन के कुल 49 फ़ीसदी हिस्से पर सेब का कब्जा है.

हिमाचल प्रदेश में अब सेब का कारोबार सालाना 5000 करोड़ रुपये से अधिक का हो गया है. अर्ली वैरायटी के सेब को अच्छे दाम मिलने के कारण अब प्रदेश के बागवान भी इसे बगीचों में लगाने में अधिक उत्सुकता दिखा रहे हैं.

जिला कुल्लू के प्रगतिशील बागवान टीकम राम का कहना है कि उन्होंने भी अपने बगीचे में अर्ली वैरायटी के सेब की किस्मों को लगाया है. जिससे उन्हें काफी फायदा हो रहा है. अर्ली वैरायटी का सेब जहां सबसे पहले सब्जी मंडी में आता है तो वहीं, इससे बाहरी राज्यों के व्यापारी भी इसकी और आकर्षित होते हैं. इसके अलावा बागवानों को भी अर्ली वैरायटी की खेती काफी फायदा दे रही हैं.

वहीं, भुंतर सब्जी मंडी के आरती खुशहाल सिंह का कहना है कि इस साल भी सीजन में अर्ली वैरायटी के सेब को ₹150 से अधिक प्रति किलो के हिसाब से मिले हैं. हालांकि अभी भी जिला कुल्लू में रॉयल डिलीशियस सेब का उत्पादन अधिक होता है, लेकिन अर्ली वैरायटी की ओर भी बागवानों का रुझान बढ़ा है.

ये भी पढ़ें- 4 वर्षों में प्रदेश में तो छोड़ो सीएम के विधानसभा क्षेत्र में भी नहीं हुआ विकासः कुलदीप राठौर

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सेब के सीजन की शुरुआत हो हो चुकी है. ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश में सेब की खेती में भी विदेशी किस्मों ने अपना कब्जा जमाया है. विदेशी सेब की फसल जल्दी होने के चलते इसका बागवानों को भी काफी फायदा मिल रहा है और भारतीय किस्मों के बदले में अर्ली वैरायटी के सेब को सब्जी मंडी में अच्छे दाम भी मिल रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में सेब की सैकड़ों देसी और विदेशी किस्मों को उगाया जा रहा है. इनमें दुनिया के 20 से अधिक देशों से अब तक 200 से ज्यादा की किस्में हिमाचल पहुंच चुकी हैं. अकेले अमेरिका से ही 75 से अधिक सेब की किस्में हिमाचल आ चुकी हैं.

हिमाचल प्रदेश में मौजूदा समय में यूएसए, यूके, इजराइल, रूस, चीन, कीनिया, अर्जेंटीना, ग्रीक, जर्मनी, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड, फ्रांस आदि देशों से लाई गई सेब की किस्मों को बोया जा रहा है. सेब की इन किस्मों को भारत मंगवाने का यह क्रम एक सदी पहले शुरु हो चुका है और जो अब तक चल रहा है.

वीडियो.

हिमाचल की अपनी देसी किस्मों के अलावा भारत के ही पहाड़ी क्षेत्रों में एकत्र किस्मों को भी कई क्षेत्रों के बागवान लगा रहे हैं. जिनमें जम्मू कश्मीर, सिक्किम, मेघालय उत्तराखंड से लाई गई किस्मे भी शुमार है. हालांकि इनमें सभी किस्में व्यावसायिक दृष्टि से उतनी उपयोगी नहीं है. जितने अर्ली वैरायटी के पौधे बागवानों को फायदा दे रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश में सेब की रॉयल रेड डिलीशियस किस्म सबसे ज्यादा उगाई जा रही हैं, लेकिन अब अर्ली वैरायटी के तौर पर गाला, जेरो माईन, रेडकॉन, गेल गाला, के अलावा 90 से ज्यादा किस्म के सेब की अर्ली वैरायटी की पैदावार हिमाचल में की जा रही है. वहीं, इन किस्मों को बाजार में दाम भी अच्छे मिल रहे हैं.

सेब की अर्ली वैरायटी का तुड़ान जुलाई माह में ही शुरू हो जाता है और शुरुआती दौर में ही ₹150 से अधिक प्रति किलो तक दाम भी मिल रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में 1 लाख 10 हजार से अधिक हेक्टेयर क्षेत्र में सेब की पैदावार होती है और प्रदेश में फल उत्पादन के कुल 49 फ़ीसदी हिस्से पर सेब का कब्जा है.

हिमाचल प्रदेश में अब सेब का कारोबार सालाना 5000 करोड़ रुपये से अधिक का हो गया है. अर्ली वैरायटी के सेब को अच्छे दाम मिलने के कारण अब प्रदेश के बागवान भी इसे बगीचों में लगाने में अधिक उत्सुकता दिखा रहे हैं.

जिला कुल्लू के प्रगतिशील बागवान टीकम राम का कहना है कि उन्होंने भी अपने बगीचे में अर्ली वैरायटी के सेब की किस्मों को लगाया है. जिससे उन्हें काफी फायदा हो रहा है. अर्ली वैरायटी का सेब जहां सबसे पहले सब्जी मंडी में आता है तो वहीं, इससे बाहरी राज्यों के व्यापारी भी इसकी और आकर्षित होते हैं. इसके अलावा बागवानों को भी अर्ली वैरायटी की खेती काफी फायदा दे रही हैं.

वहीं, भुंतर सब्जी मंडी के आरती खुशहाल सिंह का कहना है कि इस साल भी सीजन में अर्ली वैरायटी के सेब को ₹150 से अधिक प्रति किलो के हिसाब से मिले हैं. हालांकि अभी भी जिला कुल्लू में रॉयल डिलीशियस सेब का उत्पादन अधिक होता है, लेकिन अर्ली वैरायटी की ओर भी बागवानों का रुझान बढ़ा है.

ये भी पढ़ें- 4 वर्षों में प्रदेश में तो छोड़ो सीएम के विधानसभा क्षेत्र में भी नहीं हुआ विकासः कुलदीप राठौर

Last Updated : Jan 5, 2022, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.