कुल्लू: पुलिस ने दो क्विंटल भुक्की मामले में नशे की खेप सप्लाई करने वाले शख्स को पकड़ा है. बीते दिनों बजौरा में 31 अक्टूबर को एक ट्रक की तलाशी लेने पर इसमें दो क्विंटल भुक्की पकड़ी गई थी.
पुलिस ने मामले में पंजाब के दो लोगों संदीप सिंह 24, सदर गुरदासपुर, पंजाब और गगनदीप शर्मा 20, गुरदासपुर, पंजाब को गिरफ्तार किया था. दोनों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि यह खेप उन्होंने श्रीनगर से लाई थी. पुलिस नशे की सप्लाई करने वाले की तलाश में लगी थी. दो सप्ताह बाद पुलिस ने मोहम्मद सफी निवासी अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर को गिरफ्तार किया.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने दो क्विंटल भुक्की की सप्लाई देने वाले आरोपी को अनंतनाग से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पकड़ी हुई खेप को सप्लाई किया था. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
ये भी पढे़ं- महंगाई के खिलाफ शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन, धारा-144 तोड़ माल रोड से निकाली रैली
ये भी पढ़ें- लाहौल-स्पीति में की 3 पंचायतों ने पर्यटकों के प्रवेश पर लगाई रोक, कोरोना के चलते लिया फैसला