लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के काजा में प्रोजेक्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में जनजातीय उपयोजना के तहत वित्तीय उपलब्धियों के बारे समीक्षा की गई.
प्रोजेक्ट एडवाइजरी कमेटी की समीक्षा बैठक
इसके साथ ही प्राथमिक परियोजनाओं की प्रगति के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लिया गया. बीएडीपी फंड के खर्च के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. 30-9-2020 तक बजट का इस्तेमाल कितना किया गया. हर प्रोजेक्ट और कार्य के बारे में अधिकारियों ने मंत्री के समक्ष जानकारी रखी. बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि किसानों को केवल मटर के बीज पर ही सब्सिडी न दिया जाए बल्कि अन्य सब्जियों के पर भी सब्सिडी दी जानी चाहिए.
मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने अधिकारियों को दिए आदेश
इस बार कोरोना काल में स्पीति के किसानों ने कई सब्जियां उगाई है. ऐसे में विभाग उन्हें अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाए ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके, मंत्री ने सभी विभागों को आदेश दिए है कि अगर कोई भी आवंटित बजट से पैसा लेप्स होता है तो विभाग के खिलाफ कारवाई की जाएगी. वन विभाग को निर्देश दिए गए कि स्पीति में चार कैफेटेरिया बनाएं जाएंगे जिनके लिए बजट का प्रावधान कियागया है. विभाग स्थान चिन्हित कर कार्य शुरू करवाएं. ये कैफेटेरिया पर्यटन के क्षेत्र में काफी मददगार साबित होंगे.
कोरोना के कारण कई कार्य प्रभावित
डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि कोविड काल के चलते स्पीति में कमेटी की सारी गतिविधियां पूरी तरह बंद हो चुकी थी. प्रवासी मजदूर यहां पर आ नहीं सके जिसके कारण कई कारण प्रभावित हुए है लेकिन फिर भी अधिकांश विभागों ने अपने निधार्रित टारगेट को हासिल करने के अच्छे प्रयास किए है. अब स्पीति में विकास कार्यों ने तीव्र गति पकड़ ली है.
स्पीति में आईस हॉकी होगी शुरू
स्पीति में कृषि, बागवानी, पर्यटन पर काफी काम किया जा सकता है. यहां पर आईस हॉकी फिर से शुरू की जाएगी जिसके लिए राष्ट्रीय स्तर के कोच को बुलाया जाएगा. इसके साथ ही सर्दियों में तीरदांजी की भी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. याक महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा.
भावा मुद मार्ग का जल्द शुरू होगा कार्य
गौर रहे कि भावा मुद मार्ग का कार्य भी जल्द शुरू होने जा रहा है. इस मार्ग से बनने से 127 किलोमीटर की दूरी कम होगी. ऐसे में लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है. काजा में होमगार्ड की प्लाटून स्थापित करने को मंजूरी मिल चुकी है. इससे कानून व्यवस्था स्थापित करने में प्रशासन को मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: कोविड नियम न मानने पर 5000 रुपये जुर्माना, FIR होगी दर्ज: डीसी ऊना