कुल्लू: नगर परिषद कुल्लू के तहत क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दौरान 45 रेहड़ी-फड़ी धारकों को हटाया गया है. वहीं,15 क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के पास व 30 लोअर ढालपुर सरवरी पुल के पास से हटाए गए हैं.
कुल्लू शहर में लगातार अवैध रूप से बनाए जा रहे खोखों व रेहड़ी-फड़ी से रास्ते संकरे हो गए हैं. इससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं शहर में रातोंरात मकान भी तैयार किए गए हैं.
अवैध कब्जाधारियों को प्रशासन कर रहा चिह्नित
अभी लगातार जिला प्रशासन कुल्लू शहर में अवैध कब्जाधारियों को भी चिह्नित कर रहा है. पहले चरण में छोटे कब्जों को हटाया गया. इसके बाद बड़े स्तर पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की भी मुहिम चलाई जाएगी.
अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन सख्त
शहर में अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन अब सख्त हो गया है. कुल्लू शहर में अधिकतर दुकानदार अपनी दुकान की सीमा से बाहर भी सामान रखते हैं, जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ता है.
राहगीरों को दिक्कतों का सामना
शहरों की सड़कों सहित सभी जगह दुकानदारों ने दुकान से अधिक सामान पक्के थड़े बनाकर रखा होता है. इससे सड़कें संकरी हो गई हैं. राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
अवैध भवन मालिकों पर भी होगी कार्रवाई
वहीं, जानकारी देते हुए नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी डीआर नेगी ने बताया कि कुल्लू में बड़े अवैध कब्जाधरियों की सूची भी तैयार की गई है. लगातार अभियान जारी रहेगा.
पढ़ें: अप्रैल तक शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगाने का प्रस्ताव तैयार, सरकार की मंजूरी का इंतजार
उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस ने राजस्व विभाग को पत्र लिखा है और अभियान को लगातार चलाया जाएगा. पहले दिन रेहड़ी-फड़ीधारकों को हटाया गया है. अब इसके बाद बड़े भवन मालिकों पर भी कार्रवाई की तैयारी है.
पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार, 5 विधायकों पर FIR