ETV Bharat / city

महंगाई व बस किराए में वृद्धि को लेकर माकपा का विरोध प्रदर्शन, सरकार से फैसला वापस लेने की मांग - dhalpur news

ढालपुर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. माकपा के कार्यकर्ताओं ने राशन में सब्सिडी खत्म करने पर भी प्रदेश सरकार का विरोध किया. वहीं, बस किराए में 25 फीसदी की बढ़ोतरी पर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा.

CPIM leaders protest
माकपा धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 2:05 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. वहीं, जिला में भी ग्रामीण स्तर पर रोष प्रदर्शन आयोजित किए गए.

माकपा के जिला सचिव हौतम सिंह सांखला ने बताया कि प्रदेश की जनता कोविड की महामारी के कारण संकट के दौर से गुजर रही है. प्रदेश सरकार को चाहिए था कि वे इस महामारी के दौरान जनता को राहत देते बल्कि उल्टा उन्होंने बस किराए में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी और न्यूनतम किराया 7 रुपये कर दिया.

वीडियो रिपोर्ट.

हौतम सिंह सांखला ने कहा कि बस किराये में बढ़ोतरी करके सरकार ने जनता पर आर्थिक बोझ को अधिक बढ़ा दिया है. वहीं, बिजली की दरों में बढ़ोतरी व पानी को भी महंगा कर इस संकट में केंद्र व प्रदेश सरकार ने आम जनता को लूटने का काम किया है.

हौतम सिंह सांखला ने कहा कि महामारी के दौरान प्रदेश की जनता ने केंद्र व प्रदेश सरकार का जम कर सहयोग किया और राहत राशि में भी उन्होंने अपनी जमा पूंजी को जमा करवाया है.

ऐसे में अगर ऐसी ही महंगाई व गलत फैसले लिए जाते रहे तो माकपा आगामी दिनों में अपने आंदोलन को तेज करेगी. वहीं, माकपा के कार्यकर्ताओं ने राशन में सब्सिडी खत्म करने पर भी प्रदेश सरकार का विरोध किया और कहा कि लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार मजदूरों के श्रम कानूनों को भी निरस्त कर रही है. उन्होंने सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: शिमला के टुटू में बंगाला कॉलोनी में धंस रहे ढारे, खौफ के साये में रहने को मजबूर लोग

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. वहीं, जिला में भी ग्रामीण स्तर पर रोष प्रदर्शन आयोजित किए गए.

माकपा के जिला सचिव हौतम सिंह सांखला ने बताया कि प्रदेश की जनता कोविड की महामारी के कारण संकट के दौर से गुजर रही है. प्रदेश सरकार को चाहिए था कि वे इस महामारी के दौरान जनता को राहत देते बल्कि उल्टा उन्होंने बस किराए में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी और न्यूनतम किराया 7 रुपये कर दिया.

वीडियो रिपोर्ट.

हौतम सिंह सांखला ने कहा कि बस किराये में बढ़ोतरी करके सरकार ने जनता पर आर्थिक बोझ को अधिक बढ़ा दिया है. वहीं, बिजली की दरों में बढ़ोतरी व पानी को भी महंगा कर इस संकट में केंद्र व प्रदेश सरकार ने आम जनता को लूटने का काम किया है.

हौतम सिंह सांखला ने कहा कि महामारी के दौरान प्रदेश की जनता ने केंद्र व प्रदेश सरकार का जम कर सहयोग किया और राहत राशि में भी उन्होंने अपनी जमा पूंजी को जमा करवाया है.

ऐसे में अगर ऐसी ही महंगाई व गलत फैसले लिए जाते रहे तो माकपा आगामी दिनों में अपने आंदोलन को तेज करेगी. वहीं, माकपा के कार्यकर्ताओं ने राशन में सब्सिडी खत्म करने पर भी प्रदेश सरकार का विरोध किया और कहा कि लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार मजदूरों के श्रम कानूनों को भी निरस्त कर रही है. उन्होंने सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: शिमला के टुटू में बंगाला कॉलोनी में धंस रहे ढारे, खौफ के साये में रहने को मजबूर लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.