कुल्लू: जिला कुल्लू की लगघाटी में पर्यटन स्थलों को विकसित करने की कवायद चल रही है. प्रदेश सरकार की ओर से विकास के लिए धनराशि जारी की गई है. कांग्रेस ने विकास के लिए जारी धन राशि के दुरुपयोग होने का आरोप लगाया है.
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सेस राम आजाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला कुल्लू की लगघाटी में पर्यटन स्थलों के विकसित करने के लिए कैंपा के तहत 50 लाख रुपये का दुरुपयोग हुआ है. घाटी से सबंध रखने वाले वन विभाग सेवा निवृत्त अधिकारी केहर सिंह के अथक प्रयासों की वजह से घाटी के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए सरकार द्वारा यह राशि स्वीकृत की गई थी, लेकिन ठेकेदारों द्वारा सही ढंग से काम न करने पर सरकारी पैसे का दुरुपयोग हुआ है.
सेस राम आजाद ने कहा कि पिछले साल मुख्यमंत्री ने कुल्लू दौरे के दौरान जिला की लगघाटी के पर्यटन स्थलों को जाने वाले रास्तों को विकसित करने के लिए कैंपा की तरफ से 50 लाख रुपये स्वीकृत किए थे. कैंपा की ओर से लगघाटी के दरपाइन से काइस धार, जठाणी से नौद्वार, काइस धार से शुलंग, तीउन से मठसौर सहित अन्य धार्मिक स्थल हैं, जिसके लिए कैंपा के तहत 50 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे.
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन ठेकेदारों को यह काम मिला था, उन्होंने धरातल पर कुछ भी काम नहीं किया है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि मामले की सही तरीके से छानबीन की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए.
ये भी पढ़ें: नाहन के चम्यार कोराड गांव में फटा बादल, फसलों को भारी नुकसान