कुल्लू: रोहतांग अटल टनल के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित लाहौल स्पिति के दौरे को देखते हुए शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर ने सिस्सू हेलीपैड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सिस्सू हेलीपेड के साथ लगते टूरिस्ट पार्क का भी जायजा लिया.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि रोहतांग अटल टनल शुरू होने से किसानों की आर्थिकी और मजबूत होगी, क्योंकि यहां कृषि, बागवानी व पर्यटन के क्षेत्र में तरक्की होगी. उन्होंने कहा कि रोहतांग अब 12 महीनों तक खुला रहेगा और इससे लाहौल स्पिति को बड़ी राहत मिलेगी.
सीएम ने कहा कि वो एक ऐतिहासिक पल होगा, जब पीएम नरेंद्र मोदी अटल टनल का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि टनल के निर्माण से सेना को काफी लाभ मिलेगा और दिल्ली से मनाली की दूरी में भी काफी अंतर आएगा, जिससे पर्यटकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बीआरओ के अधिकारियों के साथ रोहतांग अटल टनल का निरीक्षण करेंगे और सीएम साउथ पोर्टल से नोर्थ पोर्टल तक भी जाएंगे. साथ ही मनाली में 64 करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और बीआरओ के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे.
ये भी पढ़ें: नाहन क्षेत्र की 11 पंचायतों में 13 करोड़ से होगी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित